X Down: एलन मस्क का X हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स

एलन मस्क (Elon Musk) का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) मंगलवार को एक बड़े आउटेज का शिकार हो गया, जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। दुनियाभर में कई लोगों ने X ऐप और वेबसाइट पर एक्सेस न होने की शिकायत की। कुछ यूजर्स को फीड रीफ्रेश करने में परेशानी हुई, तो कुछ को लॉगिन तक नहीं करने दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह समस्या अलग-अलग क्षेत्रों में अलग तरह से देखने को मिली। कुछ जगहों पर वेबसाइट पूरी तरह से डाउन रही, जबकि कुछ यूजर्स आंशिक रूप से ही प्रभावित हुए।