Xiaomi ने चीन में Mijia Smart Dumbbells को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इसे बुधवार, 8 जनवरी से क्राउडफंडिंग के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। डम्बल को दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसके 2 किलोग्राम वजन वाले वेरिएंट की कीमत 99 युआन है। इसका एक वेरिएंट 1 किलोग्राम के 2 डम्बल और चार 500 ग्राम के वेट ब्लॉक के साथ आता है, जिसकी कीमत 158 युआन रखी गई है।