Xiaomi Mijia Smart Pet Dispenser 2 को चीन में लॉन्च किया गया है। देश में इसकी कीमत 199 युआन (करीब 2,300 रुपये) रखी गई है। यह केवल सफेद रंग में आता है। क्योंकि यह फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है, तो इसमें यूजर्स को समय-समय पर फिल्टर कार्ट्रेज को बदलना होगा, जिसकी कीमत 39 युआन (करीब 450 रुपये) है। प्रोडक्ट चीन में Xiaomi Mall के साथ-साथ JD.com, Tmall, Xiaomi Youpin आदि पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।