Xiaomi ने पेश की इलेक्ट्रिक SUV YU7, Tesla के मॉडल X को देगी टक्कर

इस वर्ष मार्च में कंपनी ने अपने पहले EV SU7 को लॉन्च किया थ। हालांकि, कंपनी ने नए EV के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी है। पिछले कुछ वर्षों में चीन में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। YU7 का मुकाबला Tesla के मॉडल X सहित कुछ अन्य कंपनियों के EV से होगा। YU7 को चीन में अगले वर्ष जुलाई तक लॉन्च किया जाएगा।