Xiaomi ने लॉन्च किया पॉकेट में फिट होने वाला 20,000mAh पावर बैंक, फास्ट चार्जिंग करता है सपोर्ट! जानें कीमत

Xiaomi ने चीन में 20,000mAh क्षमता का पोर्टेबल पावर बैंक लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में इसकी कीमत 129 युआन (करीब 1,500 रुपये) रखी है। Xiaomi का कहना है कि इसकी पहली सेल 2 जनवरी को JD.com पर आयोजित की जाएगी। यह दो मैट-फिनिश कलर ऑप्शन – लाइट ग्रे और डार्क ग्रे में आता है।