Xiaomi ने लॉन्च की स्मार्ट कॉफी मशीन, चुटकी में बनाती है मनचाही कॉफी! जानें कीमत

Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में Mijia Capsule Coffee Machine S1 को लॉन्च किया है। इसमें एस्प्रेसो एक्सट्रैक्शन के लिए 20-बार ULKA वॉटर पंप और 1250W हीटिंग सिस्टम है, जो केवल 25 सेकंड में प्रीहीट होने का दावा करता है। Xiaomi Mijia Capsule Coffee Machine S1 को चीन में Youpin के जरिए 499 युआन (करीब 6,000 रुपये) में बेचा जा रहा है।