Xiaomi Ultra Slim Power Bank 5000mAh भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें सबकुछ

टिपस्टर ने खुलासा किया है कि Xiaomi Ultra Slim Power Bank 5000mAh भारत में जल्द ही पेश हो सकता है। इस पावर बैंक में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 10 मिमी और इसका वजन 93 ग्राम है। पावर बैंक में 5000mAh लिथियम आयन बैटरी है जो कि यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिए 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। पावर बैंक प्रोटेक्शन की 9 लेयर के साथ आता है।