YouTube ने पिछले साल ‘Made on YouTube’ इवेंट में Dream Screen फीचर को पेश किया था, जिससे यूजर्स AI-जनरेटेड बैकग्राउंड बना सकते थे। अब Veo 2 की मदद से यह फीचर और एडवांस हो गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि नए अपडेट के तहत यूजर्स सिर्फ बैकग्राउंड ही नहीं, बल्कि पूरे AI-जनरेटेड वीडियो क्लिप बना सकते हैं। यह उन क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा जो यूनिक कंटेंट क्रिएट करना चाहते हैं लेकिन उनके पास सही फुटेज नहीं होता।
YouTube ने पिछले साल 'Made on YouTube' इवेंट में Dream Screen फीचर को पेश किया था, जिससे यूजर्स AI-जनरेटेड बैकग्राउंड बना सकते थे। अब Veo 2 की मदद से यह फीचर और एडवांस हो गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि नए अपडेट के तहत यूजर्स सिर्फ बैकग्राउंड ही नहीं, बल्कि पूरे AI-जनरेटेड वीडियो क्लिप बना सकते हैं। यह उन क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा जो यूनिक कंटेंट क्रिएट करना चाहते हैं लेकिन उनके पास सही फुटेज नहीं होता।
More Stories
Motorola ने भारत में लॉन्च किया 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले वाला Moto Book 60 लैपटॉप, जानें कीमत
PlayStation खरीदने का अच्छा मौका! PS5 Slim पर Rs 5 हजार की फ्लैट छूट, यहां से खरीदें
Oppo A5 Pro 5G भारत में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च! डिजाइन भी हुआ लीक