January 1, 2025
अजरबैजान विमान पर गलती से हुआ हमला... रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी माफी; 38 लोगों की हुई थी मौत

अजरबैजान विमान पर गलती से हुआ हमला… रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी माफी; 38 लोगों की हुई थी मौत​

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के लिए माफी मांगी और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के लिए माफी मांगी और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से रूसी हवाई क्षेत्र में हुई एक दुखद घटना के लिए माफी मांगी है. बता दें कि क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी.

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के लिए माफी मांगी और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

बयान में यह भी कहा गया कि विमान ने बार-बार ग्रोज़्नी हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश की, जबकि उस समय ग्रोज़्नी, मोजदोक और व्लादिकावकाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे. रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया था.

बाकू के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान को रूसी हवाई क्षेत्र में तकनीकी हस्तक्षेप का सामना करना पड़ा. इसके कारण विमान का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो गया.

बयान जारी कर कहा गया है कि विमान के धड़ में कई छेद थे, उड़ान के दौरान केबिन में विदेशी कणों के घुसने के कारण यात्रियों और चालक दल को चोटें आईं और जीवित बचे फ्लाइट अटेंडेंट और यात्रियों की गवाही तकनीकी हस्तक्षेप के सबूतों की पुष्टि करती है.

क्रेमलिन की ओर से बयान जारी कर कहा गया, ‘पुतिन ने अजरबैजान के नेता से कहा कि विमान के उतरने के समय रूसी वायु रक्षा सक्रिय थी.’

यह बयान ऐसे समय में आया जब अटकलें लगाई जा रही थीं कि रूसी वायु रक्षा ने गलती से विमान को मार गिराया होगा, जो इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिमी कज़ाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 38 लोग मारे गए थे.

अजरबैजान के नेता इल्हाम अलीयेव ने व्लादिमीर पुतिन को बताया कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान सबसे पहले रूस के ऊपर तकनीकी हस्तक्षेप के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

ये भी पढ़ें:- ये कैसे निशान… अजरबैजान प्लेन क्रैश में रूस पर क्यों उठ रहे सवाल? जानिए हादसे की पूरी कहानी

अजरबैजान एयरलाइन्स की विमान दुर्घटना की जांच जारी है. लेकिन कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से विमानन विशेषज्ञों ने विमान के बाहरी हिस्से पर निशानों की ओर इशारा किया है. बताया जाता है कि मिसाइलों के छर्रों से विमान को नुकसान हुआ है. क्लैश रिपोर्ट के वीडियो में विमान के बाहरी हिस्से में बड़े छेद दिखाई दिए.

जानकारी के मुताबिक अजरबैजान एयरलाइंस का विमान उस क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जहां यूक्रेन के ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी. चेचन्या की राजधानी और कीव के रूस का प्रमुख लक्ष्य है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.