बहन रत्ना पाठक शाह और मां दीना पाठक ने ‘हंसा बेन’ को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन सभी की बातों को ताक पर रख कर रत्ना शाह ने अपने लव ऑफ लाइफ से शादी करने का फैसला ले लिया.
तलाकशुदा शख्स से दूसरी शादी करना बॉलीवुड में काफी आम हैं. शिल्पा शेट्टी ही नहीं कई अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी तलाकशुदा शख्स के प्यार में गिरफ्तार हो चुकी हैं. साथ ही परिवार वाले के खिलाफ जाकर अपने पार्टनर से शादी भी कर चुकी हैं. इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार सुप्रिया पाठक. अपनी मां के खिलाफ जाकर सुप्रिया पाठक ने 1988 में एक बच्चे के पिता और एक्टर पंकज कपूर से शादी कर ली थी. बहन रत्ना पाठक शाह और मां दीना पाठक ने ‘हंसा बेन’ को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन सभी की बातों को ताक पर रख कर सुप्रिया पाठक ने अपने लव ऑफ लाइफ से शादी करने का फैसला ले लिया.
लव स्टोरी की विलेन बनी मां
सुप्रिया पाठक की मां और गुजराती थियेटर और फिल्मों की दिग्गज कलाकार दीना पाठक उनकी दूसरी शादी के सख्त खिलाफ थीं. दरअसल, उन्हें अपने होने वाले दामाद पंकज कपूर पर भरोसा नहीं था कि वह उनकी बेटी का ताउम्र साथ देंगे. सुप्रिया से पहले पंकज कपूर की शादी एक्ट्रेस नीलिमा अजीम से हुई थी और दोनों का एक बेटा (शाहिद कपूर) भी था. सुप्रिया की मां दीना पाठक को डर था कि पंकज कपूर पहली पत्नी की तरह आगे जाकर उनकी बेटी को भी छोड़ सकते हैं. यही वजह है कि सुप्रिया की मां पंकज कपूर और उनकी शादी के खिलाफ थी. बहन रत्ना पाठक शाह ने भी उन्हें समझाने की खूब कोशिश की लेकिन सुप्रिया ने किसी की भी नहीं सुनी.
सुप्रिया की भी थी दूसरी शादी
एक्टर पंकज कपूर की तरह सुप्रिया पाठक की भी यह दूसरी शादी थी. एक्ट्रेस ने पंकज से पहले काफी कम उम्र में ही पहली शादी की थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और साल भर के अंदर ही एक्ट्रेस अपने पहले पति से अलग हो गई थी. रामलीला फेम एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के शो ट्वीक इंडिया में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ फैमिली के बारे में भी काफी बातचीत की थी. बातचीत के दौरान शो में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां आखिरी समय तक भी पंकज कपूर पर भरोसा नहीं कर पाई थीं. शादी के समय भी उन्होंने बेटी को समझाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन सुप्रिया पाठक एक्टर पंकज कपूर के प्यार में इस कदर डूबी हुई थी कि उन्होंने सब कुछ ताक पर रखकर उनसे शादी करने का फैसला लिया.
NDTV India – Latest
More Stories
चादर से भी बड़ी है ये रोटी, जाड़े में इसे ओढ़कर 2 आदमी आराम से सो सकते हैं
40 की उम्र में 25 की आएंगी नजर, बस डाइट में शामिल कर लें ये चीजें
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो से मोटी रकम लेकर निकली ये कंटेस्टेंट, हासिल किए इतने रुपये