घायल लोगों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दो सेवादार (स्वयंसेवक) भी शामिल हैं. घायलों में से एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक शख्स ने अचानक लोहे की पाइप से कई लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.
घटना सामुदायिक रसोई के पास की बताई जा रही है. गुरु राम दास लंगर के पास हमला होने से वहां दहशत फैल गई. मौके पर कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद थे.
घायल लोगों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दो सेवादार (स्वयंसेवक) भी शामिल हैं. आईएएनएस ने बताया कि घायलों में से एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है.
हमलावर और उसके साथी को मंदिर परिसर के अंदर लोगों ने काबू में किया, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हमले से पहले इलाके का सर्वेक्षण भी किया था.
एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, “दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले व्यक्ति के साथ मिलकर रेकी की थी.”
NDTV India – Latest
More Stories
CJI संजीव खन्ना ने नए CJI के तौर पर जस्टिस गवई का नाम कानून मंत्रालय को भेजा
पाकिस्तान में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान KFC कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
मंत्री जी की ये कैसी हेकड़ी! डॉक्टर ने नहीं किया ‘स्वागत’ तो भड़क गए राज्यमंत्री, पढ़ें क्या है पूरा मामला