अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि वे पनामा के रास्ते भारत वापस आ गए.
अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 12 लोगों को अमेरिका से दिल्ली लाया गया है. जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रवासियों में से 4 अप्रवासी पंजाब के नागरिक हैं.
जानें पूरा मामला
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि वे पनामा के रास्ते भारत वापस आ गए. अधिकारियों ने कहा कि 12 में से चार पंजाब के अमृतसर अपने घर चले गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के तहत निर्वासित किए गए लगभग 300 अप्रवासियों को पनामा के एक होटल में रखा जा रहा है क्योंकि अधिकारी उन्हें उनके गृह देशों में वापस भेजने के लिए काम कर रहे हैं.
40 प्रतिशत लोगों द्वारा स्वैच्छिक स्वदेश वापसी से इनकार के साथ, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां वैकल्पिक गंतव्यों की तलाश कर रही हैं. स्थिति ने उनके कारावास पर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पनामा एक पारगमन केंद्र के रूप में कार्य करता है जबकि अमेरिका लागत वहन करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
Kanya pujan muhurat 2025 : अष्टमी के दिन कन्या पूजन का मुहूर्त, विधि और महत्व जानिए यहां
Ram Navami 2025: कल है रामनवमी, दोपहर 1:35 बजे तक है रामलला की पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां जानिए पूजन विधि
‘वे घबरा गए’, चीन के जवाबी टैरिफ को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया गलत कदम