अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि वे पनामा के रास्ते भारत वापस आ गए.
अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 12 लोगों को अमेरिका से दिल्ली लाया गया है. जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रवासियों में से 4 अप्रवासी पंजाब के नागरिक हैं.
जानें पूरा मामला
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि वे पनामा के रास्ते भारत वापस आ गए. अधिकारियों ने कहा कि 12 में से चार पंजाब के अमृतसर अपने घर चले गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के तहत निर्वासित किए गए लगभग 300 अप्रवासियों को पनामा के एक होटल में रखा जा रहा है क्योंकि अधिकारी उन्हें उनके गृह देशों में वापस भेजने के लिए काम कर रहे हैं.
40 प्रतिशत लोगों द्वारा स्वैच्छिक स्वदेश वापसी से इनकार के साथ, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां वैकल्पिक गंतव्यों की तलाश कर रही हैं. स्थिति ने उनके कारावास पर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पनामा एक पारगमन केंद्र के रूप में कार्य करता है जबकि अमेरिका लागत वहन करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
हाईकोर्ट ने यूपी के 82 पुलों को ‘असुरक्षित’ बताए जाने के बाद सरकार से मांगा जवाब, दिया दो हफ्तों का समय
Pakistan Crisis: अफगान सीमा पर पश्तून परेशान, बलूचिस्तान भी कर रहा पाक सेना का विरोध… पाक का सिरदर्द बना Tehrik-i-Taliban
भोपाल लव जिहाद और गैंगरेप कांड के आरोपियों की पूरी कुंडली जानें… इस तरह लड़कियों को बनाते थे निशाना