अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला कपूर के बर्थडे पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहद प्यारा मैसेज लिखा.
‘सिंघम अगेन’ में दमदार किरदार निभाने वाले कलाकार अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया जिसमें बहन के लिए काफी प्यार छिपा था. रविवार (29 दिसंबर) को अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें दिवंगत मां मोना कपूर और छोटी बहन अंशुला दिख रही हैं. अर्जुन ने इस तस्वीर के साथ एक लंबे नोट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो उसको जो हमेशा मुझ पर नजर (शाब्दिक रूप से) रखती है. वो भी तब जब वह स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पी रही होती है और अगले की तैयारी कर रही होती है. तुम्हें अपने आस पास पाकर अच्छा लगता है. हालांकि अब तुम वर्ल्ड टूर पर निकल जाती हो. वर्किंग वंडर वुमन हो जो हो.”
उन्होंने आगे लिखा, “खुश रहो और हमेशा सही काम करो (जो कि अपनी छुट्टियों में मेरे लिए शॉपिंग करना है)!!! खूब प्यार.” चाचा अनिल कपूर ने भी अंशुला को खास दिन की बधाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भतीजी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, अंशुला! इस खास दिन पर यही कामना कि तुम्हारा दिन शानदार हो. इसमें प्यार हो और हंसी से भरा हो. इस साल इच्छा यही है कि तुम्हारे जीवन में संभावनाओं और खुशियों की कमी न हो.” कपूर फैमिली इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती है. अर्जुन और उनकी बहन खुशी कपूर ने त्योहारों की कई तस्वीरें साझा की थीं.
हाल ही में भाई बहन क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिखे थे. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें दोनों क्रिसमस मनाते हुए सजे-धजे नजर आ रहे हैं. खुशी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “सिब्लिंग वाला क्रिसमस”. हाल ही में एक्टर सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में ज्यादा रहे. मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में उनके खलनायक अवतार को आम लोगों के साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया.
NDTV India – Latest
More Stories
राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण से पहले संकट में डोनाल्ड ट्रंप, इस मामले में सुनाई जाएगी सजा; अब आगे क्या होगा?
हिना खान की कमबैक सीरीज की सामने आई पहली झलक, लक्ष्मी बन दिखा अनदेखा अवतार, फैंस बोले- जबरदस्त
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड का दिल कब होगा बड़ा