भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिन के समय आर्द्रता का स्तर 96 से 74 प्रतिशत के बीच रहा.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और एक्यूआई 380 तक पहुंच गया जबकि 10 से अधिक निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता के स्तर को ‘गंभीर’ बताया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया.
सीपीसीबी के समीर ऐप डेटा (जो प्रति घंटे एक्यूआई अपडेट प्रदान करता है) से पता चलता है कि 38 निगरानी केंद्रों में से 12 में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर रहा जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. इनमें आनंद विहार, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर, मुंडका, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, बवाना, नरेला, नेहरू नगर और मोती बाग शामिल हैं.
इस बीच शुक्रवार को सुबह और शाम के समय शहर में धूम कोहरे (स्मॉग) की मोटी परत छाई रही तथा दिन का तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह दिन में इस मौसम का न्यूनतम तापमान है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान पांच नवंबर को 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिन के समय आर्द्रता का स्तर 96 से 74 प्रतिशत के बीच रहा.
मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
बिहार में ठंड की आहट
IMD के ताजा बुलेटिन के अनुसार उत्तर-पूर्वी पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरा की खबर है. आईएमडी ने सोमवार को भी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आईएमडी ने बताया कि सुबह और शाम के समय मैदानी भागों में तापमान गिर रहा है और हल्की ठंड की सिहरन महसूस हो रही है. जिसकी वजह से सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग का ख्याल रखना जरूरी बन गया है.
उत्तर प्रदेश का कैसा होगा हाल?
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. आईएमडी के अनुसार, भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में ठंड ने दस्तक दे दी है.
दक्षिण के राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को केरल और तमिलनाडु के क्षेत्र में शनिवार को भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई. इसकी वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु के दो स्टेशन पर 160 से 140 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, केरल में 100 से 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
NDTV India – Latest
More Stories
उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट,सावधानी को लेकर एडवाइजरी जारी
CBSE अब दसवीं कक्षा की परीक्षा दो बार करवाएगा, 9 मार्च तक मांगे सुझाव
यूपी PCS और UPSC की करें फ्री में तैयारी, रहना और खाना भी फ्री, एप्लीकेशन फॉर्म जारी