आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं और इसी के चलते पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
आम आदमी पार्टी के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज की गई है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कई आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट को लेकर ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं और इसी के चलते पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट शेयर किए हुए हैं. इनमें से कुछ पोस्ट उन्होंने बीजेपी को लेकर भी किए हैं और इन्हीं पोस्ट को लेकर एफआईआर की गई है.
यहां आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. आतिशी पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. यहां आपको ये भी बता दें कि आज ही आतिशी ने कालका जी सीट से अपना नामांकन भी दाखिल किया है. वह चुनावों में कालकाजी सीट से खड़ी हो रही हैं.
NDTV India – Latest