सागर जिले के व्यवसायी और भाजपा नेता हरवंश सिंह राठौड़ 2013 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे. उनके पिता हरनाम सिंह राठौड़ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री थे.
आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश में एक पूर्व विधायक के घर पर छापा मारा. इस दौरान पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के घर से सोना, करोड़ों नकद और बेनामी इंपोर्टेड कारों के अलावा ऐसी चीज मिली, जिसको देखकर आयकर विभाग की टीम हैरान रह गई. पूर्व विधायक के घर के अंदर तालाब था, जिसमें उन्होंने तीन मगरमच्छ भी पाल रखे थे.
करोड़ों की टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग रविवार से सागर में हरवंश सिंह राठौड़ और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के घर पर छापेमारी मारा.
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में 155 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. उन्होंने सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा 3 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए हैं. आभूषण की कीमत भी करोड़ों में जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि हरवंश सिंह राठौड़ के साथ बीड़ी का कारोबार करने वाले केशरवानी ने अकेले 140 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की. छापेमारी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज पाए गए हैं. वो निर्माण व्यवसाय में भी था.
वहीं हरवंश सिंह राठौड़ के घर के एक छोटे से तालाब में तीन मगरमच्छ भी पाए गए, इसके बाद आयकर विभाग ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.
केशरवानी के घर पर, अधिकारियों को कई बेनामी इंपोर्टेड कारें भी मिलीं, जो केशरवानी परिवार के किसी भी सदस्य के तहत पंजीकृत नहीं थीं. आयकर विभाग ने परिवहन विभाग से कारों के संबंध में जानकारी मांगी है और जांच कर रही है कि उन्हें ये कारें कैसे मिलीं.
सागर जिले के व्यवसायी और भाजपा नेता हरवंश सिंह राठौड़ 2013 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे और जिला प्रमुख पद के प्रबल दावेदार भी थे. उनके पिता हरनाम सिंह राठौड़ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री थे.
NDTV India – Latest
More Stories
CUET UG 2025: एनटीए ने जारी किया वेबसाइट, आने वाला है सीयूईटी यूजी का नोटिफिकेशन
JEE Main 2025 पेपर 2 रिजल्ट घोषित, पेपर 2 ए में महाराष्ट्र के पटने नील संदेश और पेपर 2 बी में सुनिधि सिंह ने किया टॉप, स्टेटवाइज Topper List लिस्ट देखें
जब धर्मेंद्र ने इस एक्शन स्टार की हूबहू उतारी थी नकल, रिलीज होते ही फिल्म ने सिनेमाघरों में मचा दिया था तहलका