इस रहस्य की शुरुआत 18 नवंबर को न्यू जर्सी के मॉरिस काउंटी से हुई, जब लोगों ने आसमान में एक अजीबोगरीब ड्रोन के झुंड को उड़ते हुए देखा.
US MAGA Conspiracy Theories: अमेरिका के पूर्वी तट पर हाल ही में रहस्यमय ड्रोन के झुंड देखे जाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इन ड्रोन की अनोखी और अस्पष्ट गतिविधियों ने आम जनता के साथ-साथ विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है. इस रहस्य की शुरुआत 18 नवंबर को न्यू जर्सी के मॉरिस काउंटी से हुई, जब लोगों ने आसमान में एक अजीबोगरीब झुंड को उड़ते हुए देखा. इसके बाद, ये रहस्यमय ड्रोन अब तक छह राज्यों में नजर आ चुके हैं, जिनमें न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट और वर्जीनिया शामिल हैं.
गजब:-आसमान में नहीं सड़क पर चलता दिखा UFO, पुलिस वाले ने रोका तो उड़ गए होश, देखें यूएफओ में कौन था सवार
क्या है ड्रोन का रहस्य?
इन ड्रोन को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. न तो किसी सरकारी एजेंसी ने इनकी जिम्मेदारी ली है और न ही किसी निजी संगठन ने इनके बारे में कोई बयान दिया है. ये ड्रोन रात के समय झुंड में उड़ते देखे गए हैं और इनकी उड़ान का पैटर्न बेहद अलग और सुनियोजित है. सरकारी एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन इन रहस्यमय ड्रोन की गतिविधियों की जांच में जुट गए हैं. हालांकि, अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.
गजब:-प्लेन उड़ा रहे पायलट को आसमान में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा, फ्लाइट के आसपास डांस करते दिखे UFO
यहां देखें पोस्ट
Researcher Dr. Steven Greer Accurately Predicted The Rollout Of Project Blue Beam That’s Happening Now
WATCH/SHARE THE LIVE X STREAM HERE:https://t.co/iRbKT1cEXq pic.twitter.com/3n27ycFglz
— Alex Jones (@RealAlexJones) December 11, 2024
सोशल मीडिया पर मची हलचल
इन रहस्यमय ड्रोन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है. लोग इन ड्रोन को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ये किसी गुप्त सरकारी प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं, जबकि कुछ इसे विदेशी ताकतों की जासूसी गतिविधि बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे विज्ञान-फंतासी और एलियंस से भी जोड़कर देख रहे हैं.
गजब:-35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था प्लेन, खिड़की के पास बैठे यात्रियों को दिखा उड़ता UFO
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञ इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं. यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) विशेषज्ञों का कहना है कि ड्रोन की उड़ान में एक खास पैटर्न दिखाई देता है, जो किसी मिशन या टेस्टिंग का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, यह भी चिंता का विषय है कि इन ड्रोन की गतिविधियों से हवाई यातायात और नागरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इन घटनाओं से आम जनता में डर और जिज्ञासा दोनों का माहौल है. न्यू जर्सी के मॉरिस काउंटी के एक निवासी ने कहा, “रात में आसमान में ये झुंड देखना एक डरावना अनुभव है. हमें समझ नहीं आ रहा कि यह क्या है और क्यों हो रहा है.”
A mysterious object hovers motionless in the Miami sky—blimp or something more? The footage raises questions we can’t ignore. Watch closely. #ProjectBlueBeam #UnexplainedPhenomena pic.twitter.com/8lR6KWTd3b
— Project Blue Beam (@PBBonSOL) December 16, 2024
गजब:-बादलों के बीच नजर आई एक ‘रहस्यमयी’ चीज, VIDEO देख यूजर्स ने कहा ‘कहीं ये…’
प्रोजेक्ट ब्लू बीम और षड्यंत्र के दावे
कॉमेडियन रोज़ीन बर्र ड्रोन षड्यंत्र सिद्धांतों को समर्थन देने वालों में से एक प्रमुख नाम हैं, जिन्होंने इन रहस्यमय ड्रोन को “प्रोजेक्ट ब्लू बीम” नामक षड्यंत्र थ्योरी से जोड़ा. बता दें कि, एलेक्स जोन्स जैसे षड्यंत्र सिद्धांतकारों ने इस थ्योरी को लोकप्रिय बनाया है. रोज़ीन बर्र ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “अब आप समझ सकते हैं कि मैं हर हफ्ते अपने पॉडकास्ट में प्रोजेक्ट ब्लू बीम का जिक्र क्यों करती हूं.” बताया जा रहा है कि, इन्फोवार्स के संस्थापक एलेक्स जोन्स ने भी इस विचार का समर्थन किया है. यूफोलॉजिस्ट डॉ. स्टीवन ग्रीर के साथ उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘वैश्विक अभिजात वर्ग, बाहरी अंतरिक्ष से जुड़े खतरों का नाटक कर, दुनिया पर नियंत्रण स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.’ इस बीच, कुछ लोगों ने इन ड्रोन को अलौकिक गतिविधियों से जोड़ने की कोशिश की है.
ये भी देखें:- YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा ‘शहर’
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, दादा-पोते को घसीटा
महाराष्ट्र में फिर बगावत की आशंका! मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से कई नेता नाराज
‘देश उनके बलिदान के प्रति ऋणी..’ : नक्सली विरोधी अभियानों में शहीद जवानों के परिवारों को अमित शाह का आश्वासन