अब तक बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की हमशक्ल सामने नहीं आई थी. हेमा मालिनी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर ऐश्वर्या राय, कैटरीना जैसी एक्ट्रेस की हमशक्लों को देखने के बाद अब रेखा की हमशक्ल को देख लोग हैरान रह गए हैं.
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की खूबसूरती के लोग आज भी लोग दीवाने है. उसकी खूबसूरती की बराबरी आज की एक्ट्रेसेस भी नहीं कर सकती. इस उम्र में भी उनकी कातिलाना अदाएं फैंस को लुभाती है. हाल में रेखा की एक हमशक्ल का वीडियो देख फैंस हैरत में पड़ गए. लड़की के नैन-नक्श रेखा से काफी मिलते-जुलते हैं, ऐसे में उनके वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस लड़की के वीडियो देख लोगों को रेखा के पुराने दिनों की याद आ गए हैं.
j4nhhv1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में रेखा की एक पुरानी तस्वीर नजर आती हैं. इसके बाद ब्लैक कलर के टॉप में एक लड़की आईने के सामने खड़ी दिखती है, जिसके नैन-नक्श रेखा से काफी मिलते जुलते हैं. वीडियो कैप्शन में लिखा है, किसी ने मुझे कहा कि मैं रेखा की तरह दिखती हूं.
वीडियो देख बहुत से लोगों ने ये माना कि ये लड़की सच में रेखा सी दिखती हैं. वहीं कुछ ने कहा कि रेखा जैसा कोई नहीं हो सकता है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, आप सच में उनकी तरह दिखती हैं, आप बहुत ही सुंदर हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, हां आप दोनों में बहुत समानताएं हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपकी आंखें बिल्कुल उनकी तरह दिखती हैं. जबकि एक यूजर ने रेखा के आस-पास भी नहीं हो तुम.
NDTV India – Latest
More Stories
लद्दाख में पेंगोग त्सो लेक में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा की स्थापना पर विवाद
All we imagine as light को घर बैठे फ्री में देख सकेंगे आप, इस ओटीटी पर 3 जनवरी से होगी अवेलेबल
यहां कंपा नहीं; जमा रही ठंड, जानिए देश में कहां सर्दी का ‘-0’ डिग्री टॉर्चर