October 31, 2024
इन लोगों के लिए औषधि से कम नहीं है लहसुन की चाय, जानें कैसे और कब करें सेवन

इन लोगों के लिए औषधि से कम नहीं है लहसुन की चाय, जानें कैसे और कब करें सेवन​

Lehsun Ki Chai: चाय पीने के शौकीन हैं तो सुबह खाली पेट रेगुलर चाय की जगह पीएं लहसुन की चाय, मिलेंगे जबरदस्त फायदे.

Lehsun Ki Chai: चाय पीने के शौकीन हैं तो सुबह खाली पेट रेगुलर चाय की जगह पीएं लहसुन की चाय, मिलेंगे जबरदस्त फायदे.

Lehsun Ki Chai Ke Fayde: किचन में मौजूद लहसुन एक ऐसा हर्ब है जिसे न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए बल्कि शरीर को कई लाभ पहुंचाने के लिए जाना जाता है. लहसुन का उपयोग दुनिया भर के कई व्यंजनों में किया जाता है. इसे कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. कुछ लोग सुबह खाली फेट कच्ची लहसुन का सेवन करते हैं, तो कुछ इसे तड़के के रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं सुबह लहसुन की चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. लहसुन की चाय का सेवन करने से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं, इससे पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को और क्यों करना चाहिए लहसुन की चाय का सेवन.

लहसुन की चाय पीने के फायदे- (Benefits Of Drinking Garlic Tea)

1. इम्यूनिटी-

बदलते मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है, जिससे हम वायरल संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. इम्यूनिटी मजबूत बनाने में मददगार है लहसुन की चाय. क्योंकि लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं.

2. पाचन-

लहसुन की चाय का सेवन पाचन एंजाइमों को बनाने और मल त्याग को कंट्रोल करके हेल्दी पाचन को प्रोत्साहित कर सकता है.

ये भी पढ़ें-पोषण का खजाना है ये सूखा मेवा, इन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं, जानें कैसे करें डाइट में शामिल

Photo Credit: iStock

3. वजन घटाने-

लहसुन की चाय वजन घटाने में सहायता कर सकती है क्योंकि, यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और फैट बर्न करने को बढ़ावा देती है.

कैसे बनाएं लहसुन की चाय- (How To Make Garlic Tea)

लहसुन की चाय बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर पीस लें. एक बर्तन में पानी उबाल लें. उबलते पानी में कुचली हुई लहसुन की कलियां डालें और इसे 10-15 मिनट तक उबलने दें. स्वाद के लिए शहद, नींबू या अदरक मिला सकते हैं. बर्तन को आंच से उतार लें और चाय को एक कप या मग में छान लें. सेवन करने से पहले इसे थोड़ा ठंडा होने दें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.