How to store dhaniya patti : यहां हम आपको 4 तरीके बता रहे हैं, जिनसे धनिया पत्तियां ज्यादा दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं.
Dhaniya patti ko kaise rakhein fresh : धनिया पत्तियां (Coriander leaves) ताजगी के साथ ज्यादा दिन तक स्टोर करना थोड़ा बड़ा टास्क हो सकता है, क्योंकि ये बहुत जल्दी मुरझा जाती हैं. लेकिन कुछ खास उपायों को अपनाकर आप इसे लंबे समय तक ताजा रख सकती हैं. यहां हम आपको 4 तरीके बता रहे हैं, जिनसे धनिया पत्तियां (How to tore dhaniya patti for long time) ज्यादा दिन तक स्टोर करके रख सकती हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं…
डिनर करने के बाद जरूर करिए ये 5 काम, धीरे-धीरे कम हो जाएगा आपका वजन, शेप में आ जाएगी बॉडी
कैसे रखें धनिया पत्ती ज्यादा दिन तक स्टोर – How to store coriander leaves for longer period
फ्रीजर में रखें
धनिया पत्तियों को फ्रिजर में स्टोर करने से धनिया लंबे समय तक स्टोर रहेगी. सबसे पहले तो पत्तियों को अच्छे से सूखा लीजिए. फिर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए अब पत्तियों को आइस ट्रे में स्टोर करें. जब ये जम जाए तो इन धनिया पत्तियों को एक फ्रिजर में स्टोर कर सकती हैं.
पेपर टॉवल में रखें
पेपर टॉवल में भी आप इसे स्टोर करके रख सकती हैं. जब ये जम जाए तो फ्रिजर बैग में भी स्टोर कर सकती हैं. इससे धनिया पत्ती लंबे समय तक ताजी बनी रहेगी. धनिया पत्तियों को पानी में रखने से भी इनकी ताजगी बनी रहती है.
1 गिलास पानी में स्टोर करें
बस आप धनिया पत्तियों के डंठल को एक गिलास पानी या जार में डालकर फ्रिज में रखें. अब इस पानी को हर 2 से 3 दिन पर बदलते रहें. इससे लंबे समय तक धनिया पत्ती स्टोर रहती हैं.
ऑलिव ऑयल में स्टोर करें
धनिया पत्तियों को धोकर अच्छे से सुखा लीजिए और छोटे टुकड़ों में काटकर एक जार में डालें और ऊपर से ऑलिव ऑयल डालकर फ्रिज में स्टोर करके रख दीजिए. इस तरीके से आप धनिया को लंबे समय तक तरोताजा रख सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest