ओटीटी पर इस हफ्ते क्या रिलीज होने वाला है? हर हफ्ते फैन्स इस बात को जानना चाहते हैं. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जी5 पर क्या नया आ रहा है, यह हर किसी का सवाल है. इस हफ्ते एक्शन के साथ ही इमोशंस का जबरदस्त छौंक लगने वाला है.
ओटीटी पर इस हफ्ते क्या रिलीज होने वाला है? हर हफ्ते फैन्स इस बात को जानना चाहते हैं. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जी5 पर क्या नया आ रहा है, यह हर किसी का सवाल है. इस हफ्ते एक्शन के साथ ही इमोशंस का जबरदस्त छौंक लगने वाला है. यही नहीं, साउथ से जहां एक ऐसी फिल्म आ रही है जिसे 685 दिन बाद किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का मौका मिला है तो वहीं हॉलीवुड की एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म भी डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस तरह फैन्स को जबरदस्त मसाला देखने को मिलेगा.
अखिल अक्किनेनी की फिल्म एजेंट दो साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अब ओटीटी पर जगह मिली है. इस फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है. अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है और ये बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है.
इसके अलावा बेसिल जोसफ की फिल्म पोनमैन जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में बेसिल जोसफ की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई है. नेटफ्लिक्स पर रूसो ब्रदर्स की द इलेक्ट्रिक स्टेट रिलीज हो रही है जिसमें रोबोट और इंसानों के बीच की जंग को दिखाया गया है. इनके अलावा नाना पाटेकर की वनवास (जी5) और एनिमेटड मूवी मोआना 2 (जियोहॉटस्टार) भी आ रहा हैं.
टाइटल | ओटीटी प्लेटफॉर्म | रिलीज डेट |
एजेंट (मूवी) | सोनी लिव | 14 मार्च |
बी हैप्पी (मूवी) | प्राइम वीडियो | 14 मार्च |
मोआना 2 (मूवी) | जियोहॉटस्टार | 14 मार्च |
पोनमैन (मूवी) | जियोहॉटस्टार | 14 मार्च |
द इलेक्ट्रिक स्टेट (मूवी) | नेटफ्लिक्स | 14 मार्च |
वनवास (मूवी) | जी5 | 14 मार्च |
NDTV India – Latest