उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश​

 उत्तराखंड के अलावा यूपी के कानपुर और अन्य जगहों पर रेलवे ट्रैक पर हाल के दिनों में सिलेंडर मिले हैं, जांच एजेंसी इसके पीछे किसी बड़े साजिश की बात कहती रही है.

देश के कई हिस्सों में ट्रेन को पलटने की साजिश का लगातार खुलासा पिछले कुछ दिनों से हो रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के रूड़की के पास भी रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने की सूचना है. रविवार सुबह 06:35 बजे, एक मालगाड़ी (बीसीएनएचएल/32849) के लोको पायलट ने रूड़की (आरके) के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा (एलडीआर) और धंधेरा (डीएनआरए) के बीच किमी ट्रैक पर एक सिलेंडर पाया गया है.  

जानकारी मिलते ही पॉइंट्समैन को तुरंत मौके पर भेजा गया और पाया कि सिलेंडर पूरी तरह से खाली था. बाद में इसे ढंढेरा में स्टेशन मास्टर के पास जमा करवाया गया है. बताते चलें कि जिस जगह पर रेलवे ट्रेक पर सिलेंडर पाया गया है वो जगह  एक तरफ नागरिक आवासीय कॉलोनी और दूसरी तरफ आर्मी कैंट की चारदीवारी से घिरा हुआ है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और जीआरपी को दे दी गयी है. स्थानीय थाना सिविल लाइन्स/रुड़की में एफआईआर दर्ज की जा रही है.

 NDTV India – Latest