बॉलीवुड में हैंडसम होने की अलग परिभाषा कायम करने वाले ऋतिक रोशन अपने लुक के साथ साथ डांस और एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं.
बॉलीवुड में हैंडसम होने की अलग परिभाषा कायम करने वाले ऋतिक रोशन अपने लुक के साथ साथ डांस और एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. अपनी पहली ही फिल्म में कमाल करने वाले ऋतिक ने ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं. इंडिया के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक के डांस का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. ऋतिक का डांस देखने के बाद कोरियोग्राफर भी अक्सर हैरान हो जाते हैं. ऐसे में जब केबीसी में ऋतिक रोशन का जिक्र छिड़ा तो खुद अमिताभ बच्चन उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
बिग बी ने सुनाया बचपन का किस्सा
केबीसी के एक एपिसोड में जब कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ की बातचीत के दौरान ऋतिक रोशन का नाम आया तो अमिताभ ने ऋतिक के बचपन की बात छेड़ दी. अमिताभ बच्चन ने बताया कि ऋतिक और उनकी फैमिली का बचपन से ही एक दूसरे के घर आना जाना है. ऋतिक औऱ अभिषेक बचपन में दोस्त भी थे इसलिए एक दूसरे के घर आया जाया करते थे.
ऐसे में जब बच्चों की बर्थडे पार्टी होती थी तो ऋतिक का डांस देखकर लोग हैरान रह जाते थे. अमिताभ ने कहा कि ऋतिक तब भी ऐसा ही डांस करते थे और वो हैरान होते थे ये सोचकर कि इतना छोटा बच्चा ऐसा डांस कैसे कर लेता है. लेकिन ऋतिक तब भी शानदार डांस करते थे और बड़े होकर तो वो और अद्भुत हो गए.
इन फिल्मों में साथ दिखे अभिषेक-ऋतिक
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन औऱ ऋतिक के पिता राकेश रोशन भी अच्छे मित्र हैं. इसके अलावा ऋतिक औऱ अभिषेक भी अच्छे दोस्त रहे और दोनों फैमिली काफी करीब रही हैं. ऋतिक और अभिषेक ने धूम 2 और मैं प्रेम की दीवानी हूं फिल्म में एक साथ काम भी किया है. ऋतिक ने अपने करियर में कहो ना प्यार है, धूम, कृष, वॉर, जोधा अकबर जैसी हिट फिल्में दी हैं. इनके डांस और लुक के करोड़ों लोग दीवाने हैं और बॉलीवुड में भी इनकी खास इज्जत की जाती है. ऋतिक एशिया के सबसे हैंडसम एक्टर की लिस्ट में भी शुमार होते आए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
नींद पूरी होने के बाद भी फील करते हैं थका-थका? डॉक्टर से जानें इसकी वजह और कैसे मिलेगा छुटकारा
Hey Cute Couple! क्यों बार-बार हो रहा है तुम्हारा Breakup, रिसर्च में हुआ खुलासा, ब्रेकअप के बाद का Patch Up कितना सही
हरदोई में तो हद हो गई! साले ने क्यों काट लिया जीजा का होंठ, पूरा मामला जानिए