October 25, 2024
एयर इंडिया की अहमदाबाद लंदन फ्लाइट को बम की धमकी, कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल को किया सतर्क

एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट को बम की धमकी, कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल को किया सतर्क​

Air India Bomb Threat: एयर इंडिया को आज भी दिनभर धमकियां मिलती रहीं. आज 96 विमानों में बम को लेकर धमकी दी गई. सरकार मामले की जांच कर रही है.

Air India Bomb Threat: एयर इंडिया को आज भी दिनभर धमकियां मिलती रहीं. आज 96 विमानों में बम को लेकर धमकी दी गई. सरकार मामले की जांच कर रही है.

Air India Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट AI147 पर बम की धमकी मिलने के बाद कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सतर्क कर दिया गया है. विमान भारत के अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. विमान के कप्तान ने पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित किया कि विमान के अंदर स्थिति नियंत्रण में है और बिना किसी बदलाव के यात्रा जारी रखने का फैसला किया गया.

बम की सूचना मिलने के समय विमान थारपारकर के पास पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था. नवाबशाह और कलात से होते हुए अफगानिस्तान में प्रवेश कर गया. एयर इंडिया सूत्रों के मुताबिक विमान करीब 1 घंटे 35 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रहा और करीब 700 समुद्री मील की दूरी तय की. अभी भी विमान ऑन रूट है और लंदन की ओर जा रहा है.

आपको बता दें कि विमानों को धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज दिन में ही 95 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिन विमानों को ये धमकियां मिली हैं, उनमें एयर इंडिया के 20, विस्तारा के 20 , इंडिगो के 25 और अकासा के 20 विमान सहित कुल 95 विमान शामिल हैं. विमानों को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले भी एक के बाद एक कई विमानों को उड़ाने की धमकियां दी गईं थीं.

इन विमानों को भी आज मिली थी धमकी

6E 11 दिल्ली से इस्तांबुल6E 17 मुंबई से इस्तानबुल6E 58 जेद्दा से मुंबई6E 125 बेंगलुरु से झारसुगुड़ा6E 133 पुणे से जोधपुर6E 135 कोलकाता से पुणे6E 149 हैदराबाद से बागडोगरा6E 196 कोच्चि से बेंगलुरु6E 304 कोच्चि से हैदराबाद6E 201 गुवाहाटी से कोलकाता6E 282 दिल्ली से अजवाल6E 277 अहमदाबाद से लखनऊ6E 265 जयपुर से चेन्नई6E 289 गोवा से कोलकाता6E 112 चंडीगढ़ से अहमदाबाद6E 394 गुवाहाटी से कोलकाता6E 362 हैदराबाद से गोवा6E 334 कोलकाता से हैदराबाद6E 235 कोलकाता से बेंगलुरु6E 236 बेंगलुरु से कोलकाताNDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.