September 24, 2024
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई

ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई​

वेदांता ग्रुप ने इस घटना को लेकर सफाई दी है. उसका कहना है कि एक दिन पहले 15 सितंबर को भारी बारिश की वजह से प्रोसेस वाटर के डैम पर दबाव बढ़ गया, जिसकी वजह से सोमवार को बांध टूट गया.

वेदांता ग्रुप ने इस घटना को लेकर सफाई दी है. उसका कहना है कि एक दिन पहले 15 सितंबर को भारी बारिश की वजह से प्रोसेस वाटर के डैम पर दबाव बढ़ गया, जिसकी वजह से सोमवार को बांध टूट गया.

ओडिशा में वेदांता ग्रुप की लांजीगढ़ एल्यूमिना रिफाइनरी के डैम का बांध सोमवार को पानी भरने के बाद भारी दबाव की वजह से अचानक टूट गया. इसके कारण डैम में भरा प्रोसेस वाटर कीचड़ के साथ आसपास के खेतों में फैल गया, जिससे किसानों की फसलें तबाह हो गईं. केमिकल मिले इस पानी से काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

इस घटना के बाद प्लांट के बंद होने का खतरा मंडराने लगा है. इसे एक गंभीर मामला बताया जा रहा है, क्योंकि पीडब्ल्यूएल के इस पानी में केमिकल मिला हुआ था, जो काफी नुकसानदेह है.

ओडिशा के लांजीगढ़ में हादसा, वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी में बनाए गए बांध में दरार#Odisha | #VedantaGroup pic.twitter.com/k7oJBJp5HQ

— NDTV India (@ndtvindia) September 16, 2024

कंपनी की इस लापरवाही की वजह से कई एकड़ कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, साथ ही किसी मवेशी को नुकसान नहीं हुआ.

वहीं खनन समूह वेदांता लिमिटेड ने इस घटना को लेकर सफाई दी है. उसका कहना है कि एक दिन पहले 15 सितंबर को भारी बारिश की वजह से प्रोसेस वाटर के डैम पर दबाव बढ़ गया, जिसकी वजह से सोमवार को बांध टूट गया. हालांकि बांध इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाया गया था.

वेदांता के प्रवक्ता ने कहा, “भारी बारिश के इस मौसम के कारण बांध के अंदर जल स्तर और दबाव बढ़ गया, जिसके कारण वेदांता की चल रही निगरानी और सुरक्षा उपायों के बावजूद ये बांध टूट गया.”

प्रवक्ता ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित इस बांध की नियमित रूप से सेंसर और उपग्रह इमेजरी सहित डिजिटल और मैनुअल उपकरणों के माध्यम से निगरानी की जाती है. हाल के निरीक्षण में रिसाव का कोई संकेत नहीं मिला था.”

वेदांत एल्युमीनियम के अधिकारियों ने सरकार को बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने और आसपास के लोगों पर प्रभाव कम हो, इसको लेकर तुरंत टीमों को भेजा गया है.

कंपनी का कहना है, “लोगों और कर्मियों की सुरक्षा वेदांता की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कंपनी प्रभावित क्षेत्र में तत्काल राहत प्रयासों में सहायता के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. स्थानीय लोगों को मुआवजा भी दिया जा रहा है.”

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.