अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है, वो बाइक की दुनिया में जरा हटके है, या कह सकते हैं कि यह शख्स बाइक का जबरा फैन है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस शख्स को सलाम ठोक देंगे.
लड़कों में बाइक का शौक सार्वभौमिक है, यानी दुनिया के कोने-कोने के नौजवानों का बाइक के प्रति प्यार कभी छिपा नहीं है. कंपनियां भी तरह-तरह की स्टाइलिश बाइक निकाल नौजवानों को अट्रैक्ट कर करती रहती हैं. कई बाइक प्रेमी तो ऐसे हैं, जो पुरानी-पुरानी बाइक को मोडिफाई कर उसे इतना अट्रैक्टिव बना देते हैं कि देखते ही किसी का भी उस पर दिल आ जाए. अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है, वो बाइक की दुनिया में जरा हटके है, या कह सकते हैं कि यह शख्स बाइक का जबरा फैन है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस शख्स को सलाम ठोक देंगे.
लकड़ी-लोहा जोड़ बनाई मॉन्स्टर बाइक (Iron and Wood Made Bike)
वीडियो में देख सकते हैं कि इस नौजवान ने बाइक के मामले में घोस्ट राइडर को भी फेल कर दिया है. शख्स ने लोहे और लकड़ी के जुगाड़ से ऐसी मॉन्स्टर बाइक तैयार की है, जिसे देखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. यह एक मल्टी टायर बाइक है, जिसका हैंडल पेड़ की मोटी डाल से बना हुआ है, जो हिरण के सींगों जैसा दिख रहा है. तकरीबन 10 फीट लंबी इस बाइक को लेकर यह शख्स इसे सड़क पर दौड़ा रहा है. इस बाइक को देखने वालों के होश उड़ना तय है. वैसे सोशल मीडिया पर लोग इस बाइक पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
देखें Video:
बाइक पर लोगों के रिएक्शन (Man with Bike Video)
इस बाइक वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, मेरा बचपन का सपना’. दूसरा यूजर लिखता है, वुडलैंड ने कब बाइक बनाना शुरू कर दिया’. तीसरा यूजर लिखता है, वाह क्या टेक्नोलॉजी है’. चौथे यूजर ने लिखा है, भाई मेरा ऑर्डर बुक कर लें. इस जुगाड़ बाइक को देखने के बाद कई लोगों का मन ललचा रहा है. इस वीडियो पर 3 लाख 83 हजार 972 लाइक्स आ चुके हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
BSF ने जवान को हिरासत में लिए जाने को लेकर पाक रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध
Exclusive: ‘आतंकियों ने पूछा-हिंदू कौन है, हाथ उठाते ही पापा को मार दी गोली’… बेटे ने सुनाई खौफनाक आपबीती
ICSE ISC, Result 2025 : आईसीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे, results.cisce.org पर करें चेक