आरआर नगर पुलिस ने कहा कि झगड़े में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो की पहचान सीना और संतोष के रूप में हुई है.
सोमवार को बेंगलुरु में दो ऑटो चालकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. उनके वाहन आपस में टकरा गए थे. इसी कारण झगड़ा शुरू हुआ. सूत्रों के अनुसार, अभि और प्रसन्ना के बीच उनके ऑटो टकराने के बाद शुरू में झगड़ा हुआ.
जब अभि ने प्रसन्ना से उसके वाहन को हुए कथित नुकसान के लिए 500 रुपये मांगे, तो प्रसन्ना ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों चालकों ने पास में पड़े रॉड से एक-दूसरे पर हमला कर दिया.
बाद में उनके एक सहयोगी ने भी उनका साथ दिया. झगड़े का एक वायरल वीडियो में दो लोग खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं.
आरआर नगर पुलिस ने कहा कि झगड़े में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो की पहचान सीना और संतोष के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
BSF ने जवान को हिरासत में लिए जाने को लेकर पाक रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध
Exclusive: ‘आतंकियों ने पूछा-हिंदू कौन है, हाथ उठाते ही पापा को मार दी गोली’… बेटे ने सुनाई खौफनाक आपबीती
ICSE ISC, Result 2025 : आईसीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे, results.cisce.org पर करें चेक