कानपुर में ट्रैक्टर से दोस्त गिरकर मरा तो दूसरे ने लाश को जमीन में दफना दिया, ऐसे खुली पोल ​

 UP Kanpur Body Found: युवक को परिवार वाले बराबर ढूंढते रहे और आज सुबह घटना स्थल के पास मृत युवक की चप्पल, कपड़े, खून के धब्बे मिले तो पुलिस को बताया. जानिए इसके बाद क्या हुआ…

UP Kanpur Body Found: यूपी के कानपुर में एक युवक को ज़मीन में गाड़कर उसका दोस्त फ़रार हो गया. दरअसल, दो दोस्त ट्रैक्टर चला रहे थे. ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. अपने दोस्त की मौत देखकर दूसरा युवक डर गया. डर के बीच उसने तरक़ीब सोची कि अगर अपने दोस्त की लाश को ज़मीन में गाड़ दिया तो कोई पकड़ नहीं पाएगा. हालांकि जांच कर रही पुलिस ने ज़मीन खुदवा कर लाश बरामद कर ली है. पुलिस ने इस संबंध में मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. 

रविवार की सुबह 10:30 बजे से एक लापता युवक को लेकर शुरू हुए बवाल का मामला रात 7:30 बजे वीभत्स रूप से सामने आया. खेत में जेसीबी की मदद से खोदकर गायब युवक की लाश निकाली गई. इस युवक का नाम अजीत कुशवाहा है. यह युवक दो दिनों से लापता था. युवक चकेरी थाना के सनिगवां क्षेत्र का रहने वाला था. इस लापता युवक को लेकर सुबह से ही पूरे क्षेत्र में हंगामा मचा हुआ था. लोग सड़कों पर हंगामा कर रहे थे. 

युवक की शादी तय हुई तो प्रेमिका ने उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, उसके बाद जानिए क्या हुआ

पुलिस के अनुसार संदीप खेत मे ट्रैक्टर चला रहा था. मृतक युवक अजीत इसका साथी था. यह भी ट्रैक्टर में बैठा था. अचानक चलते ट्रैक्टर से अजीत गिर गया और ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस गया. बुरी तरह से अजीत का शरीर खून से लथपथ हो गया. इसके बाद संदीप घबरा गया और उसने थोड़ी दूर ले जाकर एक दूसरे खेत में जमीन खोद कर अजीत को उसमें गाड़ दिया. 

डीसीपी पूर्वी कानपुर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जब अजीत नहीं मिला तो उसके परिवार वाले बराबर ढूंढते रहे और आज सुबह घटना स्थल के पास मृत युवक की चप्पल, कपड़े, खून के धब्बे मिले. परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद चकेरी पुलिस ने रात लगभग 7:30 बजे जेसीबी मशीन बुलाई और आरोपी की निशानदेही पर अजीत के गड़े हुए शव को बाहर निकाला.

 NDTV India – Latest