चलती गाड़ी के सामने अचानक नील गाय आने से सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर मीरापुर बायपास के पास ये एक्सीडेंट हुआ है.
किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि एयर बैग खुलने से राकेश टिकैत की जान बची है. राकेश टिकैत की गाड़ी के सामने नील गाय आने से हादसा ये हुआ है. चलती गाड़ी के सामने अचानक नील गाय आने से सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर मीरापुर बायपास के पास ये एक्सीडेंट हुआ है.
किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी हादसे का शिकार, एयर बैग खुलने से बची जान
#RakeshTikait | #RoadAccident pic.twitter.com/88XEFMVcVn
— NDTV India (@ndtvindia) March 14, 2025
हादसे के बाद राकेश टिकैत ने खुद बताया कि वे सिसौली में एक फंक्शन में जा रहे थे. करीब साढ़े सात-आठ बजे ये घटना हुई. अचानक ये हादसा हुआ. हादसा छलावा सा हुआ. चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दिया. बैग खुल गया. आंख खोली तो यही दिखा. शीशे की तरफ से ही गाड़ी के बाहर निकले. नीलगाय भी पास ही गिरा दिखा. शायद वो मर गया था.
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि सभी को सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए. आज अगर मैं सीट बेल्ट नहीं लगाए होता तो कुछ भी हो सकता था. मैंने और ड्राइवर ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, तो खरोंच भी नहीं आई. पीछे गनर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी तो उसे चोट आई है. साथ ही राकेश टिकैत ने सभी से हमेशा 100 से नीचे गाड़ी की स्पीड रखने को कहा.
NDTV India – Latest
More Stories
वाजपेयी ने दिया था फारुक को क्या ऑफर? रॉ के पूर्व चीफ दुलत ने किया खुलासा
Jharkhand Board Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
सास ही दुल्हन है: वापस अलीगढ़ लौटे फरार सास और दामाद, आज ही होनी थी बेटी के साथ लड़के की शादी