Bihar Assembly Session: बिहार विधान परिषद में बुधवार को नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में बयानबाजी हुई. नीतीश के बयान से नाराज राबड़ी सहित सभी राजद सदस्य सदन से बाहर निकल गए.
Bihar Politics: बिहार में चुनावी साल की राजनीति में खूब गहमागहमी देखी जा रही है. बुधवार को इसका नजारा बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में देखने को मिली. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई. बहस के बीच नीतीश के बयान से नाराज राबड़ी देवी सहित राजद के सभी सदस्य विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गए. सदन से बाहर निकलकर राबड़ी देवी ने राजद के अन्य सदस्यों के साथ हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की. साथ ही बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए.
बिहार विधान परिषद में नीतीश और राबड़ी के बीच बहस
दरअसल बुधवार को बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई. राबड़ी देवी ने सदन में खड़े होकर कहा- बिहार में कुछ भी काम नहीं हुआ. राबड़ी के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. फिर उन्होंने राजद के कार्यकाल की कहानी बताई.
राजद के शासन में कोई काम नहीं हुआः नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा- राजद के शासन में कोई काम नहीं हुआ. जब इनके पति हट गए, तो इन्हें मुख्यमंत्री बना दिया. इनके राज में कोई भी व्यक्ति पाँचवीं कक्षा से अधिक नहीं पढ़ सका. महिलाओं के लिए हमलोगों ने कितना ज्यादा काम किया. हमलोगों ने महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण किया. इन लोगों ने महिलाओं के लिए कुछ किया था. आज बिहार में महिलाएं कितनी आगे है.
कुछ नहीं जानती हो, पूरी बात जानिएः नीतीश
नीतीश ने आगे कहा, “अरे इन लोगों के चक्कर में चली गई हो तो कुछ नहीं जानती हो. पूरी बात जानिए. ये सारा का सारा काम कराया गया है.” नीतीश ने आगे कहा कि 2005 में जब हम आए तो क्या कुछ काम किया इस कब को छपवा दीजिए. सभी काम के बारे में छपवा दीजिए. इ लोग कुछ काम किया है. खाली अंड-बंड बोलते रहता है.
महिलाओं का अपमान… यह बोल सदन से निकले विपक्षी सदस्य
राबड़ी देवी के बयान के जवाब में नीतीश द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री पर महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. राजद की महिला एमएलसी ने कहा कि सीएम हमेशा महिला को अपमानित करते हैं. इसके बाद RJD सहित पूरे विपक्ष ने परिषद से वाक आउट कर दिया.
राबड़ी बोलीं- कानून-व्यवस्था नीतीश कुमार के बस में नहीं
सदन के बाहर प्रदर्शन करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं और अब राज्य की कानून व्यवस्था को संभालना नीतीश कुमार के बस में नहीं रह गया है. राज्य में हर दिन, चोरी, डकैती, अपहर, बलात्कार, हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं. राज्य का कोई जिला बाकी नहीं है, जहां हर दिन हत्या की घटना नहीं हो रही है। नीतीश सरकार निकम्मी है.
यह भी पढ़ें –Exclusive : ‘मां के सामने हाथ जोड़े…’, तेजस्वी यादव ने बताया नीतीश के राबड़ी से मांफी मांगने का किस्सा
NDTV India – Latest
More Stories
बिहार में पक्के मकान नहीं बनाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 1.50 लाख लाभार्थियों को नोटिस जारी
देहरादून में चंडीगढ़ नंबर की कार ने 6 लोगों को कुचला, चार की दर्दनाक मौत
जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, ट्रेन हाईजैक करने वाले 33 आतंकी ढेर, 346 बंधकों को किया गया रेस्क्यू : पाकिस्तानी आर्मी का दावा