कौन हैं शर्मीली सी सूसी विल्स, जिन्होंने पर्दे के पीछे से ट्रंप को दिलाई जीत; जानिए कैसे​

 ट्रंप ने आधिकारिक बयान में कहा कि सूसी उर्फ सुजैन विल्स (Susie Wiles) ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल करने में मदद की. वह मेरे 2016 और 2020 में हुए चुनाव प्रचार के सफल अभियानों का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं.

एक ऐतिहासिक जीत के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. ऐतिहासिक जीत इसलिए चुनावी इतिहास में 130 साल में यह ऐसा बार हुआ है जब पूर्व राष्ट्रपति जो पिछला चुनाव हार गए हो फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहे हो. ट्रंप एक बार फिर भारी बहुमत के साथ व्हाइट हाउस जा रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली बड़ी नियुक्ति की है और ये नियुक्ति है व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ की. सूसी विल्स (Susie Wiles)  को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ चुना गया है. सूसी इस पद पर नियुक्त होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी. सूसी विल्स ने कैसे पर्दे के पीछे रहकर ट्रंप की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई, जानिए.

ये भी पढ़ें-अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर 84.37 प्रति डॉलर पर

कौन हैं सूसी विल्स?

14 मई, 1957 को न्यू जर्सी, अमेरिका में जन्म लेने वाली सूसी उर्फ सुजैन विल्स एक अनुभवी रिपब्लिकन रणनीतिकार हैं.सूसी विल्स के पिता पैट समरॉल अमेरिका के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी थे.सूसी ने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी कॉलेज पार्क से अपनी ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है.सूसी ने साल 1970 के दशक में न्यूयॉर्क रिपब्लिकन जैक केम्प के वाशिंगटन हाउस में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया.बाद में साल 1980 के दशक में रोनाल्ड रीगन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में शामिल हुईं.1990 के दशक में विल्स ने जॉन डेलाने के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया , जो उस समय जैक्सनविले के मेयर के रूप में कार्यरत थे.विल्स ने अमेरिकी प्रतिनिधि टिली फाउलर के लिए भी काम किया है. ट्रंप के साथ आने की बात करें तो सूसी विल्स डोनाल्ड ट्रंप के साथ 2015 में जुड़ी थीं. साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में विल्स ने फ्लोरिडा में ट्रम्प अभियान का संचालन किया. सूसी ने ही 2016 और 2020 में फ्लोरिडा में ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन की अगुवाई की थी. खास बात यह है कि सूसी को पर्दे के पीछे रहकर काम करना पसंद हैं. वे पिछले तीन चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम कर चुकी हैं. इस बार डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार को बेहद संयमित और अनुशासन के साथ आगे बढ़ाने का श्रेय सूसी विल्स को जाता है.

कैसी महिला हैं सूसू विल्स, ट्रंप ने बताया

ट्रंप ने आधिकारिक बयान में कहा कि सूसी उर्फ सुजैन विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल करने में मदद की. वह मेरे 2016 और 2020 में हुए चुनाव प्रचार के सफल अभियानों का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा सूसी बुद्धिमान, कड़े निर्णय लेने वाली, नई सोच की महिला हैं और उन्हें हर कोई पसंद करता है तथा उनका सम्मान करता है.

AFP फोटो.

ट्रंप के लिए अभियान में सूसी की अहम भूमिका

सूसी के नियुक्ति पर अमेरिका के नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह बहुत अच्छी खबर है. सूसी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए अभियान में बहुत बड़ी संपत्ति थीं और व्हाइट हाउस में भी बहुत बड़ी संपत्ति होंगी. वह वाकई बहुत अच्छी इंसान हैं. आगे बढ़ो!” बता दें कि सूसी विल्स व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ बनने वाली पहली महिला होंगी.
 

 NDTV India – Latest