क्या वाकई ढाई किलो का है सनी देओल का हाथ? जाट फिल्म के एक्टर ने किया खुलासा​

 ढाई किलो का हाथ यह डायलॉग सुनते सही जहन में सनी देओल का नाम आता हैं, लेकिन क्या वाकई सनी देओल का हाथ ढाई किलो का हैं या नहीं, इस बारे में जाट फिल्म के एक्टर ने खुलासा किया.

बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक सनी देओल हैं, जो फिल्मों में अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं और उनका ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग तो आज भी बच्चे बच्चे की ज़ुबां पर है. 1990 के दौर में सनी देओल की फिल्मों में उनके एक्शन को खूब पसंद किया जाता था, इतना ही नहीं कुछ समय पहले फिल्म गदर में भी उनके दमदार किरदार को खूब पसंद किया गया. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वाकई सनी देओल का हाथ ढाई किलो का है या उससे कम या ज्यादा है. तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं एक्टर विनीत कुमार सिंह का एक इंटरव्यू, जिसमें वो बता रहे हैं कि सनी देओल के हाथ का वजन. 

कितने किलो का है सनी देओल का हाथ

एनडीटी से बातचीत में जाट के एक्टर विनीत कुमार का एक इंटरव्यू शेयर किया गया है, इसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. विनीत कुमार ने बताया कि सनी देओल उनके फेवरेट एक्टर रहे हैं, 1990 के दौर में वह ब्लैक में फिल्मों की टिकट लेकर उनकी पिक्चर देखा करते थे. उन्होंने बताया कि सनी देओल और अजय देवगन जैसे एक्टर खुद ही घोड़े पर अपने स्टंट किया करते थे, जो काफी इंटरेस्टिंग हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या सनी देओल का हाथ वाकई ढाई किलो का हैं, तो इस पर विनीत कुमार ने खुलासा किया कि उनका हाथ उससे भी भारी है.

जाट में सनी देओल और विनीत कुमार एक साथ

बता दें कि सनी देओल अपनी अपकमिंग जाट पर काम कर रहे हैं, यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इसमें सनी देओल के साथ ही विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे एक्टर्स हैं, यह फिल्म इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, इसके अलावा सनी देओल फिल्म लाहौर 1947, गदर-3 और अपने-2 में भी नजर आने वाले हैं.

 NDTV India – Latest