क्वालिटी चेक करने के लिए 150 रुपये की बाल्टी पर चढ़कर खड़ी हो गईं आंटी, फिर जो हुआ, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग​

 दूसरे ने लिखा- 150 रुपए की बाल्टी क्वालिटी चेक में फेल हो गई. यह दर्शाता है कि महंगी कीमतों के बावजूद, उत्पाद की गुणवत्ता आवश्यक मानकों को पूरा नहीं कर रही है.

Aunty Funny Video: महिलाओं की आदत होती है कि जब भी वो घर की कोई चीज या सामान लेती हैं, तो बहुत जांच परखकर लेती हैं. ताकि सामान में कोई खराबी या कमी न निकले. अक्सर आपने देखा होगा कि गली-मोहल्ले में फेरी वाले जब कुछ सामान बेचते हैं, तो वो अपने सामान की क्वालिटी चेक करने के लिए भी कहते हैं, ताकि लोग उनके सामान से संतुष्ट हों और उनका सामान खरीद लें. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो में क्वालिटी चेक के दौरान एक झोल हो गया, जिसका वीडियो देख किसी की हंसी ही नहीं रुक रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फेरी वाला खड़ा है और उसके पास प्लास्टिक की बाल्टी और दूसरे प्लास्टिक के सामान भी हैं. वहीं दो आंटियां भी खड़ी हैं. बाल्टी की कीमत 150 रुपये बताई गई है. वहां खड़ी एक आंटी बाल्टी की क्वालिटी चेक करने के लिए उस पर चढ़ जाती हैं, ये देखने के लिए कि बाल्टी मजबूत है या नहीं. लेकिन जैसे ही आंटी बाल्टी पर पैर रखकर खड़ी होती हैं, बाल्टी फट जाती है और आंटी गिरते-गिरते बचती हैं. बाल्टी के टूटते ही आंटी फेरी वाले पर नाराज़ होने लगती हैं. 

देखें Video:

150 रुपए की बाल्टी,
क्वालिटी चेक में फेल

?? pic.twitter.com/4tGfhXG6iy

— जालिम पत्रकार? (@jalimpatrakar) November 5, 2024

इस वीडियो को देख लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही है. वीडियो को एक्स पर @jalimpatrakar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 90 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को अबतक 300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और लोग वीडियो पर ढेरों मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसे कौन चेक करता है. दूसरे ने लिखा- 150 रुपए की बाल्टी क्वालिटी चेक में फेल हो गई. यह दर्शाता है कि महंगी कीमतों के बावजूद, उत्पाद की गुणवत्ता आवश्यक मानकों को पूरा नहीं कर रही है.

ये Video भी देखें:

 

 NDTV India – Latest