Tanning Home Remedies: ऐसे कई तरीके हैं जो टैनिंग को कम करने में असरदार साबित होते हैं. इससे चेहरे का खोया हुआ निखार वापस लौट आता है.
Skin Care: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप ना सिर्फ सेहत को नुकसान पहुंचाती है बल्कि इससे त्वचा पर भी बुरा असर पड़ता है. खासतौर से स्किन पर टैनिंग नजर आने लगती है. असल में धूप की हानिकारक किरणें त्वचा की रंगत गहराने लगती हैं जिससे ऐसा लगता है जैसे त्वचा पर मैल जम गया है और कालापन नजर आने लगता है. इसे टैनिंग (Tanning) कहते हैं. सही चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा से टैनिंग को साफ किया जा सकता है और एकबार फिर बेदाग और निखरी त्वचा पाई जा सकती है. यहां जानिए घर की कौनसी चीजें टैनिंग को कम करने में असरदार साबित होती हैं. इन चीजों का इस्तेमाल करना आसान बेहद आसान भी है.
स्किन डॉक्टर से जानिए 30 सैकंड में कैसे पहचानें स्किन टाइप, ब्यूटी मेंटेन करने में मिलेगी मदद
टैनिंग कम करने के घरेलू उपाय | Home Remedies For Tanning
दही और बेसन
टैनिंग पर कमाल का असर दिखाता है दही और बेसन से बना फेस पैक. इस फेस पैक (Face Pack) को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें और उसमें पेस्ट बनाने लायक दही मिला लें. तैयार फेस पैक को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरे को दही और बेसन से एक्सफोलिएटिंग गुण मिलते हैं जो चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाकर त्वचा को निखारने में मदद करते है. कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल करने पर टैनिंग पूरी तरह से हट जाती है.
टमाटर का रस
चेहरे पर टमाटर के रस को लगाने पर त्वचा को एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज को कम करते हैं और चेहरा निखारने में असरदार होते हैं. टमाटर के रस को रूई या उंगलियों की मदद से चेहरे पर मलें और कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. टमाटर के रस (Tomato Juice) के अलावा इसका गूदा भी चेहरे पर लगाया जा सकता है.
शहद और नींबू का रस
स्किन को चमकाने के लिए और ग्लोइंग बनाने के लिए शहद और नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर लगाया जा सकता है. शहद और नींबू को बराबर मात्रा में मिलाकर त्वचा पर मलने से यह मिश्रण ब्लीच की तरह काम करता है और त्वचा के बेजानपन को हटा देता है. इससे स्किन को पर्याप्त नमी भी मिलती है और स्किन की अच्छी क्लेंजिंग हो जाती है सो अलग.
दही और हल्दी
ठंडी दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन पर गोल्डन ग्लो नजर आने लगेगा. दही और हल्दी स्किन पर जमी गंदगी को छुड़ाते हैं और त्वचा को बेदाग बनाने में असरदार होते हैं.
कच्चा दूध
चेहरे पर रोजाना कच्चे दूध को लगाया जा सकता है. कच्चा दूध (Raw Milk) एक नेचुरल क्लेंजर है जो चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को छुड़ाता है, त्वचा को मुलायम बनाता है और त्वचा की अच्छी सफाई करता है जिससे त्वचा निखरने लगती है. एक कटोरी में कच्चा दूध लें और सुबह सबसे पहले इस दूध को चेहरे पर रूई से लगाकर मलें. चेहरे से मैल छूटता हुआ नजर आने लगेगा. रोजाना सुबह कच्चे दूध के इस्तेमाल से चेहरे पर जमी टैनिंग पूरी तरह से हटने लगती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India
NDTV India – Latest
More Stories
हत्या के बाद शवों के टुकड़े करने का था शौक… दिल्ली पुलिस ने सीरियल किलर चंद्रकांत को कुछ यूं किया गिरफ्तार
चेहरे पर हो गए हैं दाग-धब्बे तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि इन दो आर्युवेदिक चीजों का करें इस्तेमाल, स्किन एक्सपर्ट ने बताए टिप्स
‘परदेस’ की गोल्डन जुबली पार्टी में शाहरुख-महिमा रहे गायब, लेकिन दिल जीत ले गई दिलीप, सायरा, आमिर, अनिल की सादगी, देखें VIDEO