नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस वीकेंड पर शक्ति कपूर, चंकी पांडे और गोविंदा मस्ती करते हुए नजर आए. वहीं देखने लायक मामा भांजे यानी सुपरस्टार गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का सालों बाद मिलन था
नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस वीकेंड पर शक्ति कपूर, चंकी पांडे और गोविंदा मस्ती करते हुए नजर आए. वहीं देखने लायक मामा भांजे यानी सुपरस्टार गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का सालों बाद मिलन था, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली. लेकिन अब सात साल बाद इस मिलन पर मजेदार किस्सा शेयर करना तो लाजिमी है, जो कि गोविंदा ने किया और बताया कि जब उन्हें गोली लगी थी तो कृष्णा अस्पताल में खूब रोए थे. वहीं उन्होंने इस बात पर भांजे की चुटकी भी ली, जिसके बाद वहां मौजूद ऑडियंस और गेस्ट ठहाके लगाते हुए नजर आए.
लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा डांस करते हुए एंट्री करते हैं और मामा गोविंदा के साथ उनके गानों पर डांस करते हुए नजर आते हैं. इसके बाद कृष्णा चंकी पांडे पर जोक करते हुए कहते हैं, एक दिन मैं चिकन बिरयानी बना रहा था और मेरे पास इलायची नहीं थी डालने के लिए. मैं उनसे थोड़ी सी मांगने के लिए गया. उन्होंने मुझे इलायती दी और चार लेग पीस अपने साथ ले गए.
आगे उन्होंने कहा, मजेदार बात यह है कि उन्हें लेग पीस मिली लेकिन उन्होंने उसे खाया नहीं और बेच दिया. इसके बाद उन्होंने मुर्गी खरीदी. और अब मुर्गी अंडे देती है और यह 10 रुपए का एक बेचते हैं और बिजनेसमैन बन गए. इस पर चंकी पांडे कहते हैं मैं लखपति बन गया. आगे कपिल शर्मा, कृष्णा को बकवास ना करने के लिए कहते हैं. लेकिन गोविंदा कहते हैं, बहुत फालतू बाते कर रहा है. कुछ दिन पहले जब मुझे गोली लगी तो वह रो रहा था और अब लेग पीस पर जोक मार रहा है. वह बहुत चालाक है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पिछले महीने अक्टूबर में गोविंदा ने गलती से पिस्टल साफ करते हुए खुद के पैर पर गोली चला दी थी. इसके बाद वह कुछ समय तक अस्पताल में रहे. जहां उनसे मिलने कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह पहुंचे थे.
NDTV India – Latest
More Stories
जब चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हवा में ही हिचकोले खाने लगा विमान, देखें ये सांसे थमा देने वाला VIDEO
गोविंदा ने पहली बार बताई भांजे से लड़ाई की वजह, मामी सुनीता को शो में लाने के लिए बोले कृष्णा तो कपिल शर्मा ने किया कमेंट- वो आतीं तो…
VIDEO: बांग्लादेश में ‘भीड़ की कैद’ में महिला पत्रकार, लोगों ने भारत समर्थक होने के लगाए आरोप