Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 का ये हफ्ता भले ही इमोशनल रहा हो. लेकिन वीकेंड का वार पर सलमान खान का गुस्सा देखने को फैंस को जरुर मिलता नजर आएगा.
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 का ये हफ्ता भले ही इमोशनल रहा हो. लेकिन वीकेंड का वार पर सलमान खान का गुस्सा देखने को फैंस को जरुर मिलता नजर आएगा. ऐसा हम नहीं बल्कि मेकर्स द्वारा शेयर किया गया नया प्रोमो है, जिसमें सलमान खान, चाहत पांडे के कुछ राज को घरवालों और दर्शकों के सामने खोलते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो को देखने के बाद फैंस को ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे की मां के बिहेवियर से होस्ट नाराज नजर आ रहे हैं, जिसके चलते कमेंट सेक्शन में फैंस ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, खुले चाहत पांडे के कुछ ऐसे राज, कि हो गई उसकी बोलती बंद. क्लिप में सलमान कहते हैं, चाहत आपकी मम्मी ने कहा था कि आपको ऐसे लड़के पसंद नहीं है, जो लड़कियों के आगे पीछे घूमते हैं. आपकी मां ने आपको आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया उसके बाद हमारी टीम को कुछ लोगों ने फोन किया है आपको कुछ दिखाना चाहते हैं.
प्रोमो में आगे एक क्लिप चलती है, जिसमें 5 साल हो गए हैं कि आवाज सुनाई देती है, जिस पर अविनाश कहते हैं, स्वीकार कर लो ये ओके है. इस पर चाहत कहती हैं, प्लीज ऐसे मत कर. वहीं अविनाश कहते हैं सबको सेट पर पता है. जबकि चाहत इस बात को नकारती हुई नजर आती हैं. वहीं सलमान कहते हैं, है तो है नहीं है तो नहीं है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने जहां चाहत का साथ दिया है तो वहीं कुछ लोगों ने सलमान खान के इस प्रोमो की तारीफ की है.
गौरतलब है कि लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को खूब खरी खोटी सुनाई थी. वहीं कशिश का साथ दिया था. इतना ही नही उन्होंने मेकर्स पर भी इल्जाम लगाए थे. इसी के चलते फैंस के बीच काफी नाराजगी देखने को मिली थी. वहीं कहा जा रहा है कि इसी पर सलमान खान बात करते हुए नजर आएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
कनाडा में भारतीयों का दबदबा: अनीता और चहल पीएम पद के लिए उम्मीदवार, मेहरा को मिली अहम जिम्मेदारी
6 फुट के कपिल देव के बराबर दिख रहे थे सलमान खान, पुरानी तस्वीर वायरल हुई तो भाईजान की हाइट पर छिड़ी बहस
प्रशांत किशोर के खिलाफ एक और FIR दर्ज, पटना सिविल कोर्ट में हंगामे का आरोप