China Stabbing Case: चीन में एक युवक पर ऐसा पागलपन चढ़ा कि उसने 8 लोगों की हत्या कर दी और 11 को घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
China Stabbing Case: चीन में एक खतरनाक कत्लेआम हुआ है. वहां की पुलिस ने एक बयान में कहा है कि चीन के पूर्वी शहर वूशी में शनिवार शाम एक 21 वर्षीय छात्र ने चाकू मारकर आठ लोगों की हत्या कर दी और 17 अन्य लोगों को घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि ये हमला जियांग्सू प्रांत के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में शाम को हुआ. संदिग्ध को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने इतने लोगों का क्यों कत्ल कर दिया?
यह घटना उस हिट-एंड-रन घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है, जिसमें चीन के दक्षिणी शहर ज़ुहाई में एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह पर एक कार चढ़ जाने से पैंतीस लोग मारे गए थे और 43 अन्य घायल हो गए थे.
ये घटना चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा आयोजित झुहाई एयरशो से एक दिन पहले सोमवार को हुई. ड्राइवर की पहचान फैन (62 वर्ष) के रूप में हुई. चीन की पुलिस ने आज उसे भी गिरफ्तार कर लिया. इस हादसे के बाद फैन कोमा में चला गया था. इस वजह से पुलिस हिरासत में होने के बाद भी उसे गिरफ्तार कागजों में नहीं दिखाया गया था.
पुलिस ने बताया कि अब फैन की जान को खतरा नहीं है, लेकिन उसका इलाज चल रहा है. उस पर चीन के कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. फिलहाल फैन अस्पताल में भर्ती है.
झुहाई के शांग चोंग अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास कुछ घायल लोग आए थे, जो उपचार के बाद चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में दर्जनों लोग स्पोर्ट्स सेंटर के रनिंग ट्रैक पर बेसुध लेटे हुए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
‘अभी से ज्यादा सुविधाएं…’ दिल्ली पर बीजेपी की फुल तैयारी, जानिए घोषणापत्र को लेकर क्या प्लानिंग
लद्दाख में LAC से सैनिकों की वापसी के बाद अब तनाव कम करने पर जोर होना चाहिए : एस जयशंकर
गढ़चिरौली में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद