छात्रों के बहाने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बार फिर से बीजेपी पर हमलावर हैं. उनका आरोप है कि पार्टी बात तो चांद पर पहुंचने की करती है लेकिन उनकी सोच पाताल की है.
उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन (Prayagraj Student Protest) लगातार जारी है. परीक्षा को एक दिन में कराए जाने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी अड़े हुए हैं. सोमवार को शुरू हुआ आंदोलन मंगलवार को भी जारी है. समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav On BJP) भी इसे लेकर सरकार पर हमलावर हैं. अखिलेश ने छात्रों के बहाने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि बीजेपी के एजेंडे में सिर्फ़ ‘चुनाव’ है और बीजेपी राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘तनाव’ है.
ये भी पढ़ें-आजम खान के परिवार से मिले अखिलेश यादव, जानें फिर चर्चा में क्यों एकता कौशिक
‘एक साथ चुनाव करवा सकते हैं तो एग्जाम क्यों नहीं’
बीजेपी पर हमलावर अखिलेश यादव का कहना है कि चुनाव तो पूरे देश में एक साथ करवा सकते हैं, लेकिन प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं करवा सकते. उनका कहना है कि बीजेपी के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि छात्र अब बीजेपी को पसंद नहीं कर रहे हैं.
भाजपा के एजेंडे में सिर्फ़ ‘चुनाव’ है और भाजपा राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘तनाव’ है।
युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
जब भाजपा जाएगी
तब नौकरी आएगी#uppsc#uppcs2024#no_normalization#ro_aro_onedayexam#uppsc_oneshift_onedayexam#UPPCS_ROARO_ONESHIFT pic.twitter.com/oQ2CM0gfwf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2024
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में माहौल योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हो गया है. यूपी की योगी सरकार पर हमलावर अखिलेश ने कहा कि ये सभी बस एक ही बात कह रहे हैं कि बीजेपी के एजेंडे में नौकरी नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जनता को रोज़ी-रोटी के संघर्ष में उलझाए रखने की राजनीति करती है. उनका कहना है कि सालों-साल वैकेंसी या तो निकलती नहीं है या फिर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं होती.
अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है.
भाजपा के एजेंडे में सिर्फ़ ‘चुनाव’ है और भाजपा राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘तनाव’ है।
युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
जब भाजपा जाएगी
तब नौकरी आएगी#uppsc#uppcs2024#no_normalization#ro_aro_onedayexam#uppsc_oneshift_onedayexam#UPPCS_ROARO_ONESHIFT pic.twitter.com/oQ2CM0gfwf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2024
अखिलेश यादव ने दावा किया कि आक्रोशित अभ्यर्थी और उनके हताश-निराश परिवारवाले अब बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रहे हैं. नौकरीपेशा, पढ़ा-लिखा मध्यवर्ग अब भावना में बहकर बीजेपी के बहलावे-फुसलावे में आने वाला नहीं है. वो लोग अब समझने लगे हैं कि कैसे उनका भावनात्मक शोषण किया गया है. लेकिन अब लोग झांसे में आने वाले नहीं हैं.
बातें चाँद पर पहुँचने की और सोच पाताल की, अब नहीं चलेगी सरकार झूठों और वाचाल की।
अभ्यर्थी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
जब भाजपा जाएगी
तब नौकरी आएगी#uppsc#uppcs2024#no_normalization#ro_aro_onedayexam#uppsc_oneshift_onedayexam#UPPCS_ROARO_ONESHIFT pic.twitter.com/VJqjVs3rRa
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2024
अखिलेश ने कहा कि लोग अब बांटने वाली सांप्रदायिक राजनीति को नकार के ‘जोड़ने वाली सकारात्मक राजनीति’ को गले लगा रहे हैं. कोई भी अब मानसिक गुलाम बनने को बनने को तैयार नहीं हैं. अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या बीजेपी सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर भी बुलडोज़र चलाएगी. उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया.
NDTV India – Latest
More Stories
Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या और बॉबी देओल ने तोड़ा अक्षय कुमार की दो फिल्मों का रिकॉर्ड, कंगुवा ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
SSC CHSL Tier II एडमिट कार्ड जारी, 3000 हजार से अधिक वैकेंसी के लिए परीक्षा 18 नवंबर को
रोहित शेट्टी ने सलमान खान के फैंस को दिया धोखा, फिल्म में कैमियो करवा भाईजान को किया सिंघम अगेन से बाहर