CGPSC ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2024 के परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
Chhattisgarh PCS Prelims Result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2024 के परिणाम पर घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार psc.cg.gov.in आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ PCS प्री परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक दो शिफ्ट में हुई थी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे.
Chhattisgarh PCS Prelims Result : ऐसे करें चेक
CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मौजूदChhattisgarh PCS Prelims Result लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.
- पीडीएफ में रिजल्ट जारी किया गया है, उम्मीदवार अपना नंबर सर्च कर सकते हैं.
इतने पदों पर होगी भर्ती
सीजी पीसीएस मेन्स की परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 निर्धारित की गई है. जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. सीजी पीसीएस परीक्षा के जरिए 246 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें से आबकारी एसआई के 90 पद शामिल हैं. डिप्टी कलेक्टर के 7 पद हैं, डीएसपी के लिए 21 पद हैं. पिछली बार डीएसपी का पद नहीं था, लेकिन इस बार इसे शामिल किया गया है.
इतने उम्मीदवार हुए पास
सीजी पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए 3737 उम्मीदवार पास हुए हैं. एग्जाम के लिए कुल 1.58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. मेन्स परीक्षा के लिए सलेक्ट होने वालों के लिए जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ PCS प्री परीक्षा का रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जारी, 3737 अभ्यर्थी हुए पास
NDTV India – Latest
More Stories
MP Police Constable Result 2024: एमपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
अब चारों तरफ फौज ही फौज आ गई है… बीएलए लड़ाका का ऑडियो आया सामने
अमेरिका में ट्रंप सरकार या यू-टर्न सरकार, कनाडा पर टैरिफ से लेकर यूक्रेन जंग तक कई मुद्दों पर पलटे