छात्रों के लिए अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत देर रात बिगड़ी, मेदांता अस्पताल ले जाया गया​

 छात्रों के लिए अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत देर रात बिगड़ी, मेदांता अस्पताल ले जाया गया

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत मंगलवार को अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. प्रशांत किशोर की तबीयत खराब होने के बाद मेदांता अस्पताल डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ प्रशांत किशोर के घर शेखपुरा हाउस पहुंचे थे. जिसके बाद अब उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं.

 NDTV India – Latest