काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और फिल्म के सेट पर ही उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. काजोल किसी भी चीज पर बोलने से झिझकती नहीं हैं.
काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और फिल्म के सेट पर ही उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. काजोल किसी भी चीज पर बोलने से झिझकती नहीं हैं. उन्होंने अजय के बारे में भी अपनी मां तनुजा को बहुत ही अलग स्टाइल में बताया था. तनुजा ने एक इंटरव्यू में काजोल की एक्टिंग और एक्सप्रेशन के साथ इस बारे में बताया था. जिसे देखकर अजय देवगन की भी हंसी छूट हई थी.
तनुजा ने की थी बेटी की एक्टिंग
Tanuja about Kajol’s love confession
byu/shiawhispers inBollyBlindsNGossip
तनुजा एक बार अपनी दोनों बेटियों तनीषा और काजोल और दामाद अजय के साथ रवीना टंडन के शो में गई थी. जहां पर रवीना तनुजा से पूछती हैं- काजोल से आपसे आकर कब कहा मां मैं शादी करना चाहती हूं और मैं अजय देवगन से शादी कर रही हूं. इसके जवाब में तनुजा ने कहा- सच में इसने इसी तरह से आकर मुझे बताया था.
तनुजा ने क्या कहा
काजोल ने अजय के साथ पहली फिल्म शूट करना ही शुरू किया था. वो मेरे पास आई और उनसे कहा- मां मुझे प्यार हो गया है. मां आपको उसकी आंखें देखनी चाहिए. मैंने पूछा कौन है वो- इसने कहा- ओहह उसका नाम अजय है. मैंने कहा- ओके, कौन अजय. उन्होंने कहा- अजय देवगन. मैंने कहा- वाओ वीरू जी का बेटा. इनके पापा बहुत गुड लुकिंग थे मैंने उनके साथ काम किया है. अब उनका बेटा देख लो उनसे ज्यादा गुड लुकिंग है. बता दें काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी की थी. उनकी शादी को कई साल हो चुके हैं. इस कपल के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं. काजोल और अजय की शादी की फोटोज आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. उन्होंने महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. शादी में परिवार और कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
Kanya pujan muhurat 2025 : अष्टमी के दिन कन्या पूजन का मुहूर्त, विधि और महत्व जानिए यहां
Ram Navami 2025: कल है रामनवमी, दोपहर 1:35 बजे तक है रामलला की पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां जानिए पूजन विधि
‘वे घबरा गए’, चीन के जवाबी टैरिफ को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया गलत कदम