कई बार संजय दत्त और गुलशन ग्रोवर उनसे नजरे बचा कर पार्टी के लिए जाया करते थे. एक दिन दोनों निकलने की फिराक में थे कि एलिवेटर पर ही दिलीप कुमार ने उन्हें पकड़ लिया.
दिलीप कुमार ने फिल्मी दुनिया में लंबा सफर तय किया है और पीढ़ियों को अपने सामने से गुजरते देखा है. उनके साथ गुलशन ग्रोवर ने भी कई फिल्मों में काम किया है. एक पर्दे का अजीम एक्टर और एक पर्दे का बैड मैन. दोनों की जोड़ी और साथ खूब अलग तरह का था. न सिर्फ फिल्मी पर्दे पर बल्कि फिल्मों से इतर भी. इन दोनों की वायरल हो रही ये पुरानी तस्वीर फिल्म मशाल की है. जिसमें अकेले दिलीप कुमार ने कॉलोनी के लड़कों की फुटबॉल टीम को मात दी थी. सिर्फ मशाल ही नहीं गुलशन ग्रोवर और दिलीप कुमार ने कानून अपना अपना, सौदागर सहित कुछ और भी फिल्मों में साथ काम किया.
पार्टी के प्लान्स पर फिरा पानी
दिलीप कुमार और संजय दत्त कानून अपना अपना नाम की मूवी में काम कर रहे थे. इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी थे. एक इंटरव्यू में गुलशन ग्रोवर ने खुद बताया कि संजय दत्त के पड़ोसी होने के नाते दिलीप कुमार पिता की तरह उनका ध्यान रखते थे और उन पर नजर भी रखते थे. अक्सर वो फिल्म के सीन्स की बारीकियों को लेकर उन दोनों से डिसकस किया करते थे. कई बार संजय दत्त और गुलशन ग्रोवर उनसे नजरे बचा कर पार्टी के लिए जाया करते थे. एक दिन दोनों निकलने की फिराक में थे कि एलिवेटर पर ही दिलीप कुमार ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों के पार्टी के प्लान्स चौपट हो गए. दिलीप कुमार उन्हें अपने साथ ले गए और सीन की रिहर्सल करवाने लगे.
ठीक करवाया डायलॉग
वैसे तो गुलशन ग्रोवर, दिलीप कुमार से काफी ज्यादा जूनियर थे. लेकिन मशाल फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान ऐसा भी हुआ कि गुलशन ग्रोवर ने उन्हें डायलाग के लिए टोक दिया. असल में दिलीप कुमार ने सेट पर ही कुछ इंप्रोवाइज किया था. जिसकी वजह से डायलोग चेंज हो गया था. गुलशन ग्रोवर ने उन्हें उसी समय टोक कर सही डायलॉग बताया. इस पर दिलीप कुमार मुस्कुरा दिए.
NDTV India – Latest
More Stories
नवंबर 5 को नहीं पता चल सकेगा कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति, आखिर क्यों
ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड का अधिक सेवन कैंसर से कर सकता है बचाव, जानिए किन चीजों में पाए जाते हैं ये दोनों तत्व
रणथंभौर टाइगर रिजर्व से पिछले एक साल में गायब हुए 25 बाघ, अब कमेटी करेगी मामले की जांच