26/11 हमलों की 16वीं बरसी पर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पाकिस्तान के पक्ष में विवादित बयान देते देखे सुने जा सकते हैं.
26/11 हमलों की 16वीं बरसी पर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पाकिस्तान के पक्ष में विवादित बयान देते देखे सुने जा सकते हैं. दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खान ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि 26/11 के मुंबई हमले में पाकिस्तानी सरकार की कोई भूमिका नहीं थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “26/11 के हमलों को लेकर बहुत ज़्यादा हाइप बनाई गई है, क्योंकि इसमें कुलीन लोगों को निशाना बनाया गया था. ट्रेनों और छोटे शहरों में भी हमले हुए हैं, लेकिन किसी ने इस बारे में इतनी बात नहीं की”.
अभिनेता ने कहा, “हर कोई जानता है कि इसके पीछे सरकार का हाथ नहीं था. यह एक आतंकी हमला था. सबसे बड़ी बात यह है कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था विफल रही. हमारे यहां पहले भी कई हमले हुए हैं और उन सभी में पाकिस्तान (Salman Khan Old Video) का हाथ नहीं था”. इस बार हमला हम पर हुआ तो हर कोई खड़ा हो गया, क्योंकि इस बार ताज था. इस वजह से हर कोई खड़ा हो गया. हमारे यहां पहले भी बम विस्फोट हुए हैं, बसों और ट्रेनों पर हमले हुए हैं”.
अभिनेता का यह पुराना वीडियो एक बार फिर से सामने आ गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं. गौरतलब है कि सलमान ने अपने इस विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगी थी. अभिनेता का कहना था कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. सलमान खान ने एक्स पर माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ की महातैयारी: पुलिस को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग, नॉन-वेज और शराब से बनानी होगी दूरी
संभल में हिंसा भड़काने के पीछे सपा सांसद के पिता का भी हाथ? हो सकती है गिरफ्तारी
संविधान ने देश में बदलाव लाने में बड़ी भूमिका निभाई : SC बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में CJI खन्ना