मामले की छानबीन के दौरान आस-पास की दुकानों के CCTV फुटेज इकट्ठे किए गए. शिकायतकर्ता भारत शर्मा ने पुलिस स्टेशन में आकर अपनी बयान दर्ज कराया.
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक घटना ने सनसनी मचा दी है. पूरी जानकारी के मुताबिक, 2 जनवरी की सुबह एक कैफे के बाहर दो गुटों के बीच झगड़ा होने के बाद अफरा-तफरी मच गई. ऐसे में एक आरोपी ने गन निकालकर हवा में लहरा दी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला जानिए
दिल्ली: प्रीत विहार इलाके में 2 जनवरी की सुबह एक कैफे के बाहर दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ , शख्स ने बंदूक निकालकर हवा में लहराई और साथ ही मारपीट भी की. दो आरोपी गिरफ्तार#DelhiCrime pic.twitter.com/BF8Tpm4M6D
— NDTV India (@ndtvindia) January 3, 2025
मामले की छानबीन के दौरान आस-पास की दुकानों के CCTV फुटेज इकट्ठे किए गए. शिकायतकर्ता भारत शर्मा ने पुलिस स्टेशन में आकर अपनी बयान दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि वह और उनके दोस्त पंकज शर्मा और जसमीत सिंह (जो “Nyt Life Café” के पार्टी आयोजक हैं) सुबह लगभग 4-5 बजे कैफे से बाहर निकले थे, जहां उनकी तालीब और बिलाल नामक दो व्यक्तियों से बहस हो गई.
भारत शर्मा के अनुसार, तालीब और बिलाल दोनों पहले Nyt Life Café में काम करते थे, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें उनसे जलन थी. जैसे ही उन्होंने इनकी अभद्र भाषा पर आपत्ति जताई, तालीब और बिलाल ने उन्हें और उनके दोस्तों को पकड़ लिया और उन्हें धमकाने लगे. इसके बाद, तालीब ने अपनी बंदूक निकालकर हवा में लहराई और साथ ही उनके साथ मारपीट भी की.
शिकायतकर्ता के बयान और CCTV फुटेज के आधार पर, पुलिस ने BNS 115,126,351 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी तालीब और बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
यूरिक एसिड को निकाल बाहर कर देगी ये हरी चटनी, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन
फ्रांस में सामने आया नए Mpox वैरिएंट का पहला मामला, संपर्क में आए लोगों की पहचान जारी
तिब्बत में हिली धरती, शिजांग में 6.8 तीव्रता का भूकंप, 32 लोगों की मौत