March 13, 2025
जानिए कुछ ऐसे पौधे जिनसे बालों की हर समस्या से मिल सकती है राहत

जानिए कुछ ऐसे पौधे जिनसे बालों की हर समस्या से मिल सकती है राहत​

Plants for Hair Problems: कुछ पौधे बालों की देखभाल में काफी मददगार साबित होते हैं, आइए जानते हैं उनके नाम और गुण.

Plants for Hair Problems: कुछ पौधे बालों की देखभाल में काफी मददगार साबित होते हैं, आइए जानते हैं उनके नाम और गुण.

Use of Plants in Hair Care :घने और लंबे बाल खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. आजकल कॉलेज जाने वाली गर्ल्स हो या ऑफिस वुमन, हर किसी की चाहत घने और लंबे बाल की होती है. बालों को घने और लंबे रखने के लिए उनकी अच्छी देखभाल (Kaise Kare Balo ki Care) की जरूरत होती है. कई बार पॉल्यूशन और बहुत ज्यादा हेयर ट्रीटमेंट के कारण बाल रूखें और बेजान हो जाते हैं या तेजी से झड़ने लगते हैं. हालांकि बालों की इस तरह की समस्या में कुछ घरेलू उपाय भी काम कर सकते हैं. कुछ पौधे बालों की देखभाल (Hair Care Ke Liy Plants ) में काफी मददगार साबित होते हैं. इन पौधों में मौजूद गुण बालों की हर तरह की समस्या से राहत दिला सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधे जिनके उपायों से बालों की समस्या (Balo ki Care Ke Upay ) से मिल सकती है राहत.

मिल रहे हैं ये संकेत तो समझ लीजिए बॉडी को डीप डिटॉक्स की है जरूरत

हेयर केयर में करेंगे ये पौधे मदद – Use these Plants in Hair Care

रोजमेरी – Rosemary

  • रोजमेरी में औषधीय गुण बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. रोजमेरी के पत्ते या ऑयल का यूज हेयर केयर के लिए किया जा सकता है.
  • इसे लगाने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है.
  • झड़ने के कारण बाल हल्के हो गए हैं, तो रोजमेरी के पत्तों का पेस्ट बनाकर अप्लाई करना चाहिए,
  • इससे बाल घने और चमकदार हो जाते हैं.
  • रोजमेरी के पत्तों का पेस्ट सप्ताह में एक बार लगाया जा सकता है.
  • रोजमेरी ऑयल हेयर वॉश करने के तीन घंटे पहले लगाएं.

लैवेंडर – Lavender

  • परफ्यूम बनाने के लिए लैवेंडर का यूज किया जाता है.
  • इसकी खुशबू काफी अच्छी होती है और स्ट्रेस दूर करने में मदद करती है.
  • यह बालों के लिए बहुत गुणकारी है.
  • लैवेंडर के पौधे के पत्तों का हेयर मास्क बालों के झड़ने की समस्या से राहत दिला सकता है.
  • बालों के लिए लैवेंडर का तेल भी फायदेमंद होता है.
  • एलोवेरा ( Aloe Vera)
  • एलोवेरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और यह बालों की हर समस्या से राहत दिला सकता है.
  • इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को फंगस से बचाने का काम करता है, जिससे रूसी की समस्या से राहत मिलती है.
  • एलाेवेरा जेल अप्लाई करने से बालों में नमी आती है वे रूखे और बेजान नहीं नजर आते हैं.
  • एलोवेरा स्कैल्प के डेड स्किन को हटाने का काम करती है, जिससे बालों की जड़ों को पोषण मिलने लगता है.

जिनसेंग – Ginseng

  • जिनसेंग एक तरह की जड़ है जिसका यूज जड़ी-बूटी की तरह किया जाता है.
  • जिनसेंग का बहुत उपयोग काफी पहले से बालों की देखभाल के लिए किया जाता है.
  • जिनसेंग का पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से स्कैल्प के डर्मल सेल्स बढ़ते हैं:
  • इससे बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं और हेयर फॉल की समस्या दूर होती है.
  • इस पेस्ट से स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ से भी राहत मिलती है.

गुड़हल – Hibiscus

  • गुड़हल के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है और यह हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं.
  • गुड़हल के पौधे में कई तरह के विटामिन भी होते हैं, जो बालों की सेहत के लिए अच्छे हैं.
  • गुड़हल फूलों की पंखुड़ियों को पीसकर शहद के साथ हेयर मास्क के तौर पर लगाया जा सकता है.

सॉ पाल्मेटो – Saw Palmetto

  • सॉ पाल्मेटो स्कैल्प में पैचेज की समस्या के लिए वरदान है.
  • यह पुरुषों में गंजेपन की समस्या को रोकने में मदद करता है.
  • सॉ पाल्मेटो के पत्तों से हेयर ग्रोथ सप्लीमेंट भी बनाए जाते हैं.
  • सॉ पाल्मेटो बालों को पोषक तत्व देता है, जिससे नए बाल तेजी से उगते हैं.

बिच्छू बूटी – Nettle leaf

  • बिच्छू बूटी में पाए जाने वाले औषधीय गुण कई तरह की बीमारी के लिए रामबाण है.
  • बिच्छू बूटी खाने से खून साफ होता है और बॉडी डिटॉक्सिफाई होती है.
  • बिच्छू बूटी खाने से बालों की जड़ों तक खून पहुंचता है और उन्हें उगने में मदद मिलती है.
  • बिच्छू बूटी की पत्तों की चाय बनाकर पीने से बालों की समस्याएं ठीक होने लगती हैं.
  • बाजार में बिच्छू बूटी के सप्लीमेंट भी मिलते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.