दीया और बाती हम की संध्या बींदणी के किरदार से घर घर में फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर ट्रोल होती रही हैं
दीया और बाती हम की संध्या बींदणी के किरदार से घर घर में फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर ट्रोल होती रही हैं. हालांकि इतनी ट्रोलिंग के बावजूद वह फैंस के लिए वीडियो शेयर करने से पीछे नहीं रहतीं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी खूबसूरती और डांस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया. वहीं कमेंट सेक्शन में फैंस ने ट्रोलिंग की बजाय एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिया हैं.
जब वो मिले मुझे पहली बार कैप्शन के साथ दीपिका सिंह ने डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मंगल लक्ष्मी के किरदार के गेटअप में लाल साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं वह सायरा बानो के 56 साल पुरानी झुक गया आसमान के गाने उनसे मिली नजर की मेरे होश उड़ गए पर परफॉर्म करती हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते ही फैंस ने रेड हार्ट इमोजी शेयर करनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा, आय हाय मेरी क्यूटी. दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर. तीसरे यूजर ने लिखा, एक्सप्रेशन कमाल. चौथे यूजर ने लिखा, नैना लागे रे पर आपका डांस देखना चाहता हूं. पांचवे ने लिखा, रेड कलर आपको सूट करता है. छठे यूजर ने लिखा, वाहर सुपर. सो क्यूट और खूबसूरत फेस लुक. स्मार्ट स्माइली लवली.
बता दें, दीपिका सिंह को दीया और बाती हम में आईपीएस ऑफिसर संध्या के किरदार में पहचान मिली है. हालांकि वह कवच महाशिवरात्रि जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. जबकि वह मंगल लक्ष्मी सीरियल में मंगल के रोल में वह इन दिनों नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
अमर हो गई ये कहानी! पति की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार
औवेसी ने फाड़ा वक्फ बिल, जानिए ऐसी हरकत के क्या हैं नियम? पहले किन नेताओं ने किया ऐसा
Hanuman Jayanti 2025 Date: इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानिए पूजन शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपी