कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे सिंह का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था.
पूर्व प्रधानमंत्री और जानेमाने अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन देश की प्रगति में उनका योगदान हमेशा उन्हें अमर बनाए रखेगा. आज हम उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा आपको बताने जा रहे हैं, कैसे उन्होंने भारत का विभाजन करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को एक ‘गहरा दर्द’ दिया था.
ये किस्सा तब का है जब मनमोहन सिंह महज 13 साल के थे और हॉकी खेलते हुए उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना के माथे पर बॉल दे मारी थी. बेंगलुरू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनमोहन सिंह ने मजे के अंदाज में बताया कि हम लोग आजादी के पहले वाले पंजाब में पैदा हुए थे. विभाजन के बाद वो हिस्सा पाकिस्तान वाले पंजाब में चला गया. उन्होंने बताया कि साल 1945 में मैं मात्र 13 साल का था. लाहौर के एक जूनियर कॉलेज के ग्राउंड में हॉकी खेल रहा था.
सिर पर लगी थी बॉल
पूर्व पीएम ने आगे बताया कि हॉकी खेलने के दौरान मैंने गोल पोस्ट की तरफ हिट किया लेकिन निशाना चूक गया. निशाना चूकते हुए ग्राउंड के बगल वाले बंगले के बरामदे में खड़े शख्स को लगा. वो शख्स और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति मोहम्मद अली जिन्ना थे. वो बॉल सीधे उनके सिर पर जाकर लगी. जिन्ना को पता ही नहीं चला कि आखिर ये सब हुआ क्या.
बता दें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. शुक्रवार सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
Video : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उनके निवास पर नेताओं का जुटना शुरू
NDTV India – Latest
More Stories
लहसुन की मदद से हाई कोलेस्ट्रॉल को कैसे कम कर सकते हैं? इन 3 तरीकों से डाइट में कर लें शामिल
Hair Fall कम कर सकता है सही शैंपू, जानें आपके बालों के लिए कौन-सा शैंपू है बेस्ट
UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित, JRE और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link