कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी नेअमेरिका से आयात किए जाने वाले कुछ वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसे डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा का जवाब माना जा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाए जाने का कनाडा ने जवाब दिया है. कनाडा अब अमेरिका से आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. इसे गुरुवार को लागू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लाए जाने का जवाब माना जा रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मौजूदा उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते के लिए कनाडाई संक्षिप्त नाम का उपयोग करते हुए “अमेरिका से आयातित सभी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो CUSMA के अनुरूप नहीं हैं.” उनके कार्यालय ने AFP को बताया कि आने वाले दिनों में 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के अमेरिकी वाहनों पर टैरिफ लागू होने वाले हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषित व्यापक वैश्विक टैरिफ से कनाडा को काफी हद तक बचा लिया. वाशिंगटन ने यूएस-कनाडा-मेक्सिको मुक्त व्यापार समझौते के अनुरूप वस्तुओं को छूट दी है, जो अधिकांश उत्पादों को कवर करता है. हालांकि अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक कनाडा अभी भी ऑटोमोबाइल पर शुल्क के अलावा स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य उत्पादों पर टैरिफ का सामना कर रहा है.
कार्नी ने कहा कि ट्रंप का ट्रेड वार “वैश्विक अर्थव्यवस्था को तोड़ देगा.” उन्होंने कहा, “अमेरिका में लंगर डाले वैश्विक व्यापार की प्रणाली जिस पर कनाडा द्वितीय विश्व युद्ध के अंत से निर्भर है… खत्म हो गई है.”
उन्होंने कहा, “80 साल की अवधि में जब अमेरिका ने वैश्विक आर्थिक नेतृत्व की बागडोर संभाली, विश्वास और आपसी सम्मान में निहित गठबंधन बनाए, वस्तुओं और सेवाओं के मुक्त और खुले आदान-प्रदान की वकालत की, वह खत्म हो गई है.” उन्होंने इस घटनाक्रम को “त्रासदी” बताया.
इससे पहले, कनाडा ने 30 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी उपभोक्ता सामान और 30 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम आयात पर प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाया है.
कार्नी और ट्रंप ने पिछले सप्ताह फोन पर बात की थी. वे इस बात पर सहमत हुए थे कि दोनों देशों को कनाडा के 28 अप्रैल के चुनाव के बाद द्विपक्षीय व्यापार के भविष्य पर बातचीत करनी चाहिए.
NDTV India – Latest
More Stories
Assam SEBA HSLC Result 2025: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम
Assam Class 10 Result 2025 QR Code: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस QR कोड से आसानी से स्कैन कर देखें
Assam Class 10 Result 2025: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 63.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास