तस्वीर में दिख रहे ये 6 एक्टर्स हैं NSD के सितारे, एक कह चुका है दुनिया को अलविदा, आप बता पाएंगे इन एक्टर्स का नाम​

 फिल्मी सितारों औऱ थियेटर आर्टिस्ट के इंटरव्यूज सुनते हैं तो आपने अक्सर एनएसडी का नाम जरूर सुना होगा. एनएसडी यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा. इस ड्रामा स्कूल ने फिल्मी दुनिया को एक से बढ़ कर एक सितारे दिए हैं.

फिल्मी सितारों औऱ थियेटर आर्टिस्ट के इंटरव्यूज सुनते हैं तो आपने अक्सर एनएसडी का नाम जरूर सुना होगा. एनएसडी यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा. इस ड्रामा स्कूल ने फिल्मी दुनिया को एक से बढ़ कर एक सितारे दिए हैं. जिसमें कई बड़े नाम शामिल है. एक जमाना था जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ही स्टूडेंट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा करते थे. सत्तर अस्सी के दशक में ऐसे बहुत से एक्टर्स रहे जो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग लेकर आए और फिर फिल्मी दुनिया में नाम कमाया. इनमे से कुछ की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. क्या आप पजान सकते हैं खूब यंग दिख रहे इन सितारों में कौन कौन शामिल हैं.

एनएसडी के सितारे

ओल्ड इज गोल्ड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये पिक शेयर की है. इस पिक में छह सितारे दिख रहे हैं. जो बहुत यंग हैं. आज के दौर के लिए इन्हें पहचानना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि अब ये एक्टर्स थोड़े उम्र दराज हो चुके हैं. लेकिन अस्सी नब्बे के दशक की फिल्मों को देखते रहे हैं तो जरूर इन एक्टर्स को पहचान सकते हैं. ये सभी एनएसडी यानी कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पास आउट हैं. अगर आप न पहचाने हों तो हम बता दें. बाएं से पहली तस्वीर आलोक नाथ की है. उनके बगल वाली तस्वीर में आप यंग अनुपम खैर को देख सकते हैं. तीसरी तस्वीर अनु कपूर की है. दूसरी लाइन में बाएं से पहली तस्वीर सतीश कौशिक की है. दूसरी तरस्वीर पंकज कपूर की है. आखिरी और एकमात्र हीरोइन की तस्वीर नीना गुप्ता की है.

इस एक्टर ने कहा अलविदा

इन सितारों की तस्वीर के बीच सतीश कौशिक एक ऐसे एक्टर हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. दिल की धड़कन रुकने की वजह से उनका कुछ साल पहले निधन हो गया. सतीश कौशिक न सिर्फ एक अच्छे हास्य कलाकार रहे हैं. बल्कि वो एक अच्छे डायरेक्टर और प्रड्यूसर भी रहे हैं. उनकी गिनती हमेशा ही बॉलीवुड के उम्दा और टैलेंटेड शख्सियतों में होती रहेगी.

 NDTV India – Latest