दिल्‍ली चुनाव : BJP ने 70 में से 59 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट​

 दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए भाजपा ने अब तक जारी तीन सूचियों में 59 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम है.

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर भाजपा ने अब तक उम्‍मीदवारों की तीन लिस्‍ट जारी है. इन तीन सूचियों में अब तक 59 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने पहली और दूसरी सूची में 29-29 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया था तो रविवार को जारी तीसरी सूची में सिर्फ एक उम्‍मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने मुस्‍तफाबाद से मोहन सिंह बिष्‍ट को उम्‍मीदवार बनाया है. बिष्‍ट ने पिछला चुनाव करावल नगर विधानसभा सीट से जीता था, लेकिन इस बार पार्टी ने इस सीट पर कपिल मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया है. आइये जानते हैं भाजपा के 59 उम्‍मीदवार कौन हैं. 

क्रम संख्‍या विधानसभा सीट का नामउम्‍मीदवार का नाम1आदर्श नगरराज कुमार भाटिया 2बादलीदीपक चौधरी3रिठालाकुलवंत राणा4नांगलोई जाटमनोज शौकीन 5मंगोलपुरी (अजा)राजकुमार चौहान 6रोहिणीविजेंद्र गुप्ता7शालीमार बागरेखा गुप्ता8मॉडल टाउनअशोक गोयल9करोल बाग (अजा)दुष्यंत कुमार गौतम10पटेल नगरराज कुमार आनंद11राजौरी गार्डनसरदार मनजिंदर सिंह सिरसा12जनकपुरीआशीष सूद13बिजवासनकैलाश गहलोत14नई दिल्लीप्रवेश साहिब सिंह वर्मा15जंगपुरासरदार तरविंदर सिंह मारवाह16मालवीय नगरसतीश उपाध्याय17आर के पुरमअनिल शर्मा18महरौलीगजेंद्र यादव19छतरपुरकरतार सिंह तंवर20अंबेडकर नगर (अजा)खुशीराम चुनार21कालकाजीरमेश बिधूड़ी22बदरपुरनारायण दत्त शर्मा23पटपड़गंजरवीन्द्र सिंह नेगी24विश्वास नगरओम प्रकाश शर्मा25कृष्णा नगरअनिल गोयल26गांधी नगरसरदार अरविंदर सिंह लवली27सीमापुरी (अजा)कुमारी रिंकू28रोहतास नगरजितेंद्र महाजन29घोंडाअजय महावर30नरेलाराज करण खत्री31तिमारपुर सूर्य प्रकाश खत्री32मुंडकागजेंद्र दराल33किराड़ीबजरंग शुक्ला34सुल्तानपुर माजरा (अजा)कर्म सिंह कर्मा35शकूर बस्तीकरनैल सिंह36त्रि नगरतिलक राम गुप्ता37सदर बाजार मनोज कुमार जिंदल38चांदनी चौकसतीश जैन39मटिया महलदीप्ति इंदौरा40बल्लीमारान कमल बागड़ी41मोती नगरहरीश खुराना42मादीपुर (अजा)उर्मिला कैलाश गंगवाल43हरिनगरश्याम शर्मा44तिलक नगरश्वेता सैनी45विकासपुरपंकज कुमार सिंह46उत्तम नगरपवन शर्मा47द्वारकाप्रद्युम्न राजपूत48मटियालासंदीप सहरावत49नजफगढ़नीलम पहलवान50पालमकुलदीप सोलंकी51राजिंदर नगरउमंग बजाज52कस्तूरबा नगरनीरज बसोया53तुगलकाबाद रोहतास बिधूड़ी54ओखलामनीष चौधरी55कोंडली (अजा)प्रियंका गौतम56लक्ष्मी नगरअभय वर्मा57सीलमपुरअनिल गौड़58करावल नगरकपिल मिश्रा59मुस्‍तफाबादमोहन सिंह बिष्‍ट

5 फरवरी को मतदान, 8 को आएगा परिणाम

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्‍ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. वहीं चुनाव परिणाम घोषणा 8 फरवरी को होगी. 

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है. 

 NDTV India – Latest